IRCTC के इस खास पैकेज में करें कश्‍मीर की सुंदर वादियों की सैर

IRCTC-इस टूर पैकेज गुलमर्ग की आकर्षक वादियों के साथ श्रीनगर की सुंदरता, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर, कटरा की दिव्यता का भी अनुभव कर सकते हैं.

irctc, irctc package, paradise on earth

PTI

PTI

अगर आप कश्‍मीर की सुंदर वादियों की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. गर्मियों में आप इसका फायदा उठा सकते हैं. IRCTC “Paradise on Earth” यानी कश्मीर के लिए एक टूर पैकेज ऑफर कर रहा है जिसमें कश्मीर की सुंदर पहाड़ियां और घाटियां कवर की जाएंगी. इसके अलावा इस टूर पैकेज गुलमर्ग की आकर्षक वादियों के साथ श्रीनगर की कलात्मक सुंदरता, सोनमर्ग के लुभावने ग्लेशियर और पहलगाम की अद्भुत घाटी और वैष्णो देवी के मंदिर में जाने पर कटरा की दिव्यता का भी अनुभव कर सकते हैं.

घूमने के लिए बेहद खास है कश्‍मीर
कश्मीर पर्यटन स्थल के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय है. बता दे कि ये जगह हमेशा से पर्यटन के लिए जाना जाता रहा है. इस जगह को स्वर्ग कहा जाता है. यहां अक्सर लोग छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं. कश्मीर को दुनिया की सबसे खूबसूरत माना जाता है. कश्मीर में कई भाषाएं बोली जाती है जैसे उर्दू, कश्मीरी, डोगरी और पहाड़ी आदि. श्रीनगर को ग्रीष्मकालीन राजधानी और जम्मू को शीतकालीन राजधानी माना जाता है.

देखने लायक हैं ये जगह
कला प्रमियों के लिए यहां बहुत से संग्रहालय है जिनमें अनको तरह की चीजों को संजो कर रखा गया है जैसे अमर महल संग्रहालय. धार्मिक या फिर कहें कि तीर्थ स्थलों की बात करें तो वैष्णो देवी, दरगाह गरीब शाह और बहु मंदिर जैसे कई स्थल खूब मशहूर है. इन जगहों पर आप घूम सकते हैं.

जाने पैकेज की पूरी डिटेल
इस पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI WITH JANNAT-E-KASHMIR है. इसमें जम्मू-कश्मीर की सुंदर वादियों में आपको घूमने का मौका मिलेगा. ये पैकेज 8 दिन और 7 रातों के लिए है. इसके टैरिफ प्‍लॉन में सिंगल 17850 रुपये, डबल 17720 रुपये, ट्रिपल 14760 रुपये, चाइल्ड विद बेड (5-11 yrs) 6565 रुपये, चाइल्ड विदआउट बेड (5-11 yrs) 4425 रुपये देने होंगे.

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
पैकेज में आपको जम्मू-कटरा, श्री नगर, गुलमार्ग, सोनमार्ग, पहलगाम में घूमने का मौका मिलेगा. इसमें पहले दिन आपको जम्मू- कटरा में घूमने को मिलेगा. वहीं दूसरे दिन कटरा और वैष्णो देवी, तीसरे दिन कटरा -श्री नगर, चौथे दिन श्री नगर, पांचवे दिन श्री नगर-गुलमार्ग- श्री नगर, छठे दिन श्री नगर-सोनमर्ग-श्री नगर, सातवें दिन श्री नगर – पहलगाम
और आंठवें दिन पहलगाम- श्री नगर में घूमने का मौका मिलेगा.

कैंसिलेशन पॉलिसी
15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा. वहीं 8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा. 4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा. वहीं 4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.

Published - March 5, 2021, 02:01 IST