गर्मियों में अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का ये स्पेशल पैकेज आपकी ट्रिप को आसान बना सकता है. इसमें आप 11 हजार रुपयों में हिमालय की खूबसूरत वादियों की सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) केे इस पैकेज में आपको सिक्किम में बर्फीले पहाड़ों, विदेशी वनस्पतियों और जीव जंतुओं के साथ शानदार जंगलों, प्राचीन झरनों, झीलों, गुफाओं, औषधीय गर्म झरनों, झरने वाली नदियों आदि में घूमने का मौका मिलेगा. पूर्वी हिमालय में स्थित, सिक्किम भारतीय संघ के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है.
पैकेज में 4 दिन घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC के इस पैकेज का नाम स्प्लेंडर हिमालय (Splendor Himalaya) है. इसमें गंगटोक को कवर किया जाएगा. इसकी फ्रीक्वेंसी हर शनिवार को होगी. इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. इसके लिए अलग से रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. ये पैकेज 3 दिन और 4 रातों के लिए होगा. इसमें डबल ऑक्यूपेंसी 14,400 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 11,095 रुपये और चाइल्ड विथ बेड ( 5 से 11 साल) 4,475 रुपये होगी.
दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी घूम सकेंगे
इस पैकेज में आपको दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंघा भी घूमने का मौका मिलेगा. ये सिक्किम के उत्तरी पश्चिमी भाग में नेपाल की सीमा पर स्थित है. इस पहाड़ की चोटी को राज्य की अन्य भागों से भी देखा जा सकता है. साफ सुथरा, प्राकृतिक सुंदरता और राजनीतिक स्थिरता आदि विशेषताओं के लिए सिक्किम भारत में पर्यटन का प्रमुख केंद्र है.
गंगटोक से होगी शुरुआत
पैकेज में पहले दिन आपको सिक्किम की राजधानी गंगटोक ले जाया जाएगा. होटल में चेक इन करने के बाद आप होटल में आराम करेंगे और एक रात यहीं पर रुकेंगे. दूसरे दिन आपको त्सोंगमो झील और बाबा हरभजन मेमोरियल ले जाया जाएगा. त्सोंगमो झील सर्दियों में पूरी तरह से जमी रहती है. यहां के लोकल के जरिए आपको काफी सम्मान दिया जाता है.
इसके बाद तीसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आप गणेश टोक, हनुमान टोक, तशी व्यू पॉइंट, एंचेय मोनेस्ट्री, फ्लावर शो देखने के लिए जाएंगे. पैकेज के आखिरी दिन आप होटल से चेक आउट करेंगे.
पैकेज की कैंसिलेशन पॉलिसी
– 15 दिन से ज्यादा के समय पर 250 रुपये प्रति व्यक्ति का कॉस्ट डिडक्शन होगा.
– 8 से 14 दिनों में पैकेज में 25 प्रतिशत कॉस्ट डिडक्शन होगा.
– 4 से 7 दिनों पर 50 प्रतिशत के कॉस्ट का डिडक्शन होगा.
– 4 या इससे कम दिनों में कोई भी कॉस्ट डिडक्शन नहीं होगा.