वैष्णो देवी जाने का झटपट बना लें प्‍लान, जानिए रेलवे ने क्‍या किया है ऐलान

Vaishno Devi: डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी, कटरा तथा अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें अब रोज़ाना अपनी सेवायें प्रदान करेंगी.

Train ticket holders should be careful, online booking of tickets will be closed for 6 hours at night for a week

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

अगर आप मां वैष्‍णो देवी (Vaishno Devi) जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे ने वैष्‍णो देवी (Vaishno Devi) जाने वाली ट्रेनों को लेकर एक ऐलान किया है. इससे आपकी यात्रा आसान होने वाली है. खुद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल रेलवे ने अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) (कटरा) और अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है.

ट्विटर के जरिए दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है. पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए बताया है कि कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए ट्रेन की सेवाओं को शुरू करने के साथ ही कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फासला किया है. ऐसे में जानते हैं कि पीयूष गोयल ने क्या कहा है और किन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में इजाफा किया है.

जानिए क्‍या कहा रेल मंत्री ने?

पीयूष गोयल ने जानकारी दी है, ‘कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए ट्रेन सेवाओं के शुरु करने के साथ ही, वर्तमान में चल रही ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जा रही है. इसी क्रम में डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी, कटरा तथा अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें अब रोज़ाना अपनी सेवायें प्रदान करेंगी.

किन ट्रेनों में किया है बदलाव?

बता दें कि अहमदाबाद-नई दिल्ली (विशेष राजधानी) के फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है और इस ट्रेन को 28 जून से दैनिक कर दिया गया है. इसके अलावा डॉ अंबेकडकर नगर से कटरा जाने वाली ट्रेन को भी 1 जुलाई से दैनिक करने का फैसला किया गया है. हाल ही में इन ट्रेनों की सेवाएं दैनिक नहीं थी, जबकि सप्ताह के कुछ दिन ही ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था. अब दोनों ट्रेन सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ने से यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है.

600 ट्रेनों को शुरू हुआ संचालन

हर महीने देश के अलग-अलग रूटों पर ट्रेनें उतारी जा रही हैं. हालांकि अभी सभी ट्रेन स्पेशल कैटगरी में हैं, लेकिन उसकी सेवाएं भी सामान्य ट्रेनों की तरह ही हैं. भारतीय रेलवे ने बताया है कि यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए केवल जून महीने में 660 ट्रेनों को शुरू किया गया है. ये ट्रेनें स्पेशल सेवा में चल रही हैं.

सेंट्रल रेलवे में 26, ईस्टर्न सेंट्रेल रेलवे में 18, ईस्टर्न रेलवे में 68, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में 16, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे जोन में 38, नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे जोन में 28, नॉर्थ रेलवे में 158, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 34, साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में 84, साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे जोन में 16, साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में 60, सेंट्रल जोन में 70, वेस्टर्न सेंट्रल जोन में 28, वेस्टर्न रेलवे जोन में 16 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई है. यह कुल संख्या 660 है.

Published - June 22, 2021, 06:19 IST