अप्रैल से जून के बीच ट्रैवल करने का प्‍लान बना रहे 50% लोग, सर्वे में हुआ खुलासा

Travel In Pandemic: भारत में करीब 50% लोगों ने अप्रैल से जून माह के दौरान ट्रैवल करने का प्‍लान बनाया है. सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है.

Indian Railways, irctc, bihar, railway, train, delhi to bihar,

PTI

PTI

Travel In Pandemic: भारत में करीब 50% लोगों ने अप्रैल से जून माह के दौरान ट्रैवल करने का प्‍लान बनाया है. अगर इनमें से एक चौथाई लोग भी ट्रैवल करते हैं तो देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को फैलने से रोकना मुश्किल होगा. देश में कोरोना का संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है. ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म LocalCircles द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, पिछले साल महामारी के उभरने के कारण एक वर्ष से अधिक समय के बाद अब यात्रा करने के लिए लोगों ने इस साल फरवरी और मार्च माह में अपनी बुकिंग कराई है.

सर्वे में 305 जिलों के 25 हजार से ज्‍यादा लोगों को शामिल किया गया. इन लोगों से सर्वे में तीन सवाल किए गए. जिसमें वे लोग इस गर्मी के मौसम (अप्रैल-जून) के दौरान किस तरह की यात्रा की योजना बना रहे हैं, क्या उन्होंने इस गर्मी में यात्रा के लिए बुकिंग कराई है और इस गर्मी में उनकी यात्रा का प्राथमिक तरीका क्या होगा आदि सवाल शामिल किए गए.

इसमें पहले सवाल के जवाब में 17% लोगों ने कहा कि ये उनका हॉलिडे डेस्टिनेशन प्‍लान है. वहीं 24% ने कहा कि उन्‍होंने परिवार और दोस्‍तों से मिलने जाने के लिए प्‍लान बनाया है. वहीं 9% लोगों ने कहा कि उन्‍होंने दोनों काम करने की योजना बनाई है.

सर्वे में शामिल लोगों की प्रतिक्रियाओं से ये संकेत मिलता है कि अप्रैल से जून महीने के दौरान 50 फीसदी लोग ट्रैवल करने की प्‍लानिंग कर रहे हैं. सर्वे में इस सवाल के जवाब में 8,624 प्रतिक्रियाएं मिली हैं. अगर इस समय सीमा के दौरान 25% लोग भी अगर अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना बेहद मुश्किल होगा.

इसकी वजह है कि गर्मियों में अधिकांश लोग ट्रेन में स्‍लीपर क्‍लास से ही यात्रा करते हैं या बस से जाते हैं. ऐसे में कोरोना का संक्रमण और फैलने का खतरा रहेगा.

सर्वे में यह भी पाया गया है कि जिन लोगों ने बुकिंग की है वे तब तक यात्रा कर सकते हैं जब तक कि एयरलाइन, होटल, ट्रैवल पोर्टल्स / एजेंट कैंसलेशन स्वीकार नहीं करते और उनके रुपये वापस नहीं करते हैं. सर्वे में शामिल 25% लोगों ने कहा कि वे पहले से प्रस्तावित यात्रा के लिए बुकिंग कर चुके हैं, जबकि 12% नागरिकों ने कहा कि उन्होंने “अभी तक बुक नहीं किया है लेकिन जल्द ही बुकिंग करेंगे.

Published - April 13, 2021, 02:34 IST