एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं, इन आसान तरीकों से मिलेगी कंफर्म टिकिट

Ticket: कुछ ट्रेनों में तत्काल टिकटों की संख्या बेहद कम होती है. ऐसे ट्रेन में ट्राई करें जिसमें तत्काल टिकटों की संख्या अधिक है.

Train ticket holders should be careful, online booking of tickets will be closed for 6 hours at night for a week

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

एक हफ्ते तक 6 घंटे बंद रहेगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग

Ticket: आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से या फिर टिकट काउंटर से ट्रेनों के व्यस्त रूट्स पर टिकट (Ticket) पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में लोगों के पास तत्काल में टिकट कटाने का विकल्प बचता है.

तत्काल में टिकट सीमित संख्या में होते हैं, इसलिए आपकी एक गलती आपको कंफर्म टिकट दिलाने से रोक देती है. ऐसे में हम आपको तत्काल में कन्फर्म टिकट पाने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनको अमल में लाकर आप टिकट पा सकते हैं.

टिप्स-1

IRCTC की साइट पर एक मास्टर लिस्ट होती है, जिसमें आप अपनी सारी जानकारी पहले से भर सकते हैं. इसका फायदा यह होता है कि आपको टिकट बुक करते समय ये डिटेल भरना नहीं पड़ेगा. इससे आपका समय बचेगा.

टिप्स-2

कुछ ट्रेनों में तत्काल टिकटों की संख्या बेहद कम होती है और इनका टिकट सबसे पहले बुक हो जाता है. अगर आपको भी कन्फर्म टिकट चाहिए, तो ऐसे ट्रेन में ट्राई करें जिसमें तत्काल टिकटों का संख्या अधिक है.

टिप्स-3

तत्काल में टिकट बुकिंग करते वक्त यात्रियों को ओटीपी रहित पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे भी कन्फर्म टिकट पाना आसान हो जाता है. जैसे ई-वॉलेट, पेटीएम और UPI.इससे टिकट बुकिंग में देरी नहीं होगी.

टिप्स-4

टिकट बुक करने से पहले हाईस्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है, क्योंकि IRCTC की वेबसाइट लोड होने में काफी वक्त लेती है.

ऐसे में इंटरनेट स्पीड स्लो होने पर बुकिंग में कई बार एरर (Error) आ जाता है. एरर आने पर टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल हो सकता है और टिकट बुक नहीं हो पाती है. इसलिए इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए.

टिप्स-5

अगर आप तत्काल टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको लॉग इन करने में समय बर्बाद नहीं करना है. तत्काल कोटा खुलने से 1-2 मिनट पहले लॉग इन कर लें.

स्टेशन कोड और बर्थ को भी पहले से ही चुन लें. इसके बाद तत्काल कोटा खुलते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं.

टिप्स-6

टिकट बुकिंग की संभावना बढ़ाने के लिए एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर लॉग-इन करें. एक ब्राउजर काम नहीं करें तो दूसरे से ट्राई करें.

टिप्स-7

कैप्‍चा भरते समय पूरी सावधानी बरतें और अपना पेमेंट मेथड भी सेलेक्ट कर लें ताकि कोई गलती ना हो.

टिप्स-8

कंफर्म टिकट अपने हाथ में चाहने के आसान तरीकों में से एक है डेस्टिनेशन के लिए वैकल्पिक मार्ग लेना.

टिप्स-9

आईआरसीटीसी कनेक्ट, कंफर्म टिकट जैसे कुछ ऐप हैं, जहां से आप अपने गंतव्य तक के किफायती टिकट ढूंढ और बुक कर सकते हैं.

Published - June 23, 2021, 04:27 IST