Tejas Express दोबारा पटरी पर लौटी! अब स्‍टेशन पर भी टिकट बुक कराने की सुविधा

Tejas Express के थमे पहिए आज से दोबारा पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं. ये ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स पर चलेगी.

Tejas Express, train, irctc, train ticket booking, tejas detail, tejas latest news

तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, यात्रियों को देगी साढ़े चार लाख का मुआवजा

तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, यात्रियों को देगी साढ़े चार लाख का मुआवजा

लॉकडाउन के दौरान तेजस एक्‍सप्रेस(Tejas Express) के थमे पहिए आज से दोबारा पटरी पर दौड़ने को तैयार हैं. IRCTC की ओर से संचालित ये प्राइवेट ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स पर आज से चलेगी. टिकट बुकिंग में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्टेशन पर ही टिकट उपलब्‍ध करवाने की व्यवस्था भी की है. बता दें कि तेजस एक्सप्रेस(Tejas Express) को पिछले साल लॉकडाउन के दौरान यात्रियों की कम संख्‍या के चलते बंद कर दिया गया था.

इन नियमों का रखना होगा ध्‍यान
आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक सभी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल से जुड़े स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन करना होगा. ऐसे में कोई भी यात्री अपनी सीट दूसरे यात्री से नहीं बदल सकेंगे. यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी होगी. जिससे ट्रेन स्टाफ उनकी स्थिति को देख सकें.
यात्रियों एवं स्‍टाफ को अपना चेहरा फेस मास्‍क से कवर रखना जरूरी होगा. ट्रेन में यात्रियों को कोरोना किट भी मुहैया करवाई जाएगी. इसमें हैंड सैनिटाइजर, एक मास्क, एक फेसशील्ड और एक जोड़ी ग्लव्स होंगे.

स्‍टॉफ को दी गई है स्‍पेशल ट्रेनिंग
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आईआरसीटीसी ने तेजस ट्रेनों के कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया है. ट्रेन के पैंट्री कार के आसपास और टॉयलेट्स की समय-समय पर सफाई और डिसइंफेक्ट किया जाएगा. यात्रियों के सामान को भी इसके लिए नियुक्त कर्मचारी डिसइंफेक्ट करेंगे.

हुआ एक और बड़ा बदलाव
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस(Tejas Express) के रूप में चलाई जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में मरम्मत कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है.
यह व्यवस्था 31 मार्च तक रहेगी. उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी गई है. इस तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से किया जाएगा.

ट्रेन लेट होने पर मिलता है मुआवजा
वहीं, विलंब होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है. एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपये और दो घंटे से अधिक विलंब होने पर 250 रुपये का मुआवजा मिलता है.

25 लाख रुपए का मिल रहा इंश्‍योरेंस
तेजस एक्सप्रेस अपनी खास यात्री सुविधाओं के लिए जानी जाती है. इस ट्रेन में बेहतरीन खाना, नाश्ता और पेय मुफ्त है. IRCTC तेजस में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है.

Published - February 14, 2021, 12:14 IST