कोरोना के कहर के बीच स्पाइसजेट ने उतारी ये स्कीम, कस्टमर्स को होगा फायदा

Spicejet:स्पाइसजेट ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार पेशकश की है. स्पाइसजेट (Spicejet) ने 'जीरो चेंज फी प्रस्ताव पेश किया है.

So now you have to pay more money for air travel, know what is the reason behind it

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया हवाई यात्रा महंगे होने का संकेत

कोराना के बढ़ते कहर के बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार पेशकश की है. स्पाइसजेट (Spicejet) ने ‘जीरो चेंज फी’ ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यात्री बिना किसी शुल्क के तारीखों या समय में बदलाव कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि अब कोई भी यात्री अपने ट्रैवल डेट (Travel Date) से पांच दिन पहले तक उड़ान की तारीख या समय में परिवर्तन कराते हैं तो वह कोई शुल्क नहीं लेगी.

शनिवार को एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि 17 अप्रैल से मई 10 के बीच हुई बुकिंग और 17 अप्रैल से 15 मई के बीच की यात्रा अवधि में बदलाव का कोई शुल्‍क नहीं लगेगा. वहीं, COVID-19 के कठिन दौर में हम अपने ग्राहकों के साथ खड़े हैं. इस तरह की पेशकश का उद्देश्य अपने सभी यात्रियों को सुविधा देना है.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब स्पाइस अपने ग्राहकों को इस प्रकार की पेशकश दे रहा है. मार्च में भी एयरलाइंस भी इस प्रकार की पेशकश की थी. उस समय यह प्रस्ताव 27 मार्च से 4 अप्रैल 2021 के बीच की गई सभी बुकिंग पर लागू था.

कोराना की दूसरी लहर के समय में एयरलाइन अपने सभी ग्राहकों के साथ-साथ क्रू को एक विशेष COVID किट देती हैं.

एयरलाइन अपने सभी यात्रियों को 299 रुपये की बहुत ही मामूली कीमत पर COVID टेस्‍ट उपलब्‍ध कराती है. इसके अलावा अभिनेता सोनू सूद द्वारा COVID के प्रकोप के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों की तारीफ में स्पाइसजेट ने विमान पर उनका फोटो लगाया है.

इस समय महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी जगहों पर कोविड-19 संक्रमण के कारण आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लागू हो रहे हैं. ऐसे में एयरलाइंस नहीं चाहती हैं कि यात्रियों को इसके कारण टिकट कैंसिल कराने पड़ें. इसीलिए वे यात्रा की तारीख और समय में नि:शुल्क परिवर्तन कराने की छूट ऑफर कर रही हैं.

Published - April 17, 2021, 09:07 IST