रेलवे ने रद्द स्पेशल ट्रेनों की बहाली का किया ऐलान, ये है ट्रेनों के नाम

Special Trains: चेन्नई एग्मोर-तंजावुर, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम जैसी स्‍पेशल ट्रेनों को 20 और 21 जून से बहाल किया जाएगा

special trains, railway, south railway, special trains, summer special trains

Picture: PTI

Picture: PTI

Special Trains: दक्षिण रेलवे ने शुक्रवार को कई विशेष ट्रेनों (Special Trains) को बहाल करने का ऐलान किया. जिन्हें कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दिया गया था.

इन ट्रेनों को किया जाएगा बहाल

दक्षिण रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेन्नई एग्मोर-तंजावुर, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर-नागरकोइल और पुनालुर-मदुरै जैसी स्‍पेशल ट्रेनों को 20 और 21 जून से बहाल किया जाएगा.

ये की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की कि “कृपया मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और हाथ की स्वच्छता जैसे कोविड सुरक्षा मानदंडों का पालन करना जारी रखें.

इसके अलावा, उत्तर पूर्व रेलवे ने गोरखपुर-एर्नाकुलम सेक्टर में दो समर स्‍पेशल ट्रेनों को अधिसूचित किया है.

ये है टाइमिंग

गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल फेयर समर स्पेशल 19 और 26 जून (शनिवार) को गोरखपुर से 08.30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.

वापसी में एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल 21 और 28 जून (सोमवार) को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके अलावा, 22 जून से सिलचर-कोयंबटूर सेक्टर में साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी.

उत्तर-पूर्व रेलवे ये ट्रेनें चलाएगा

गोरखपुर एर्नाकुलम स्पेशल फेयर समर स्पेशल 19 और 26 जून (शनिवार) को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14.30 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी.

वापसी में एर्नाकुलम-गोरखपुर स्पेशल 21 और 28 जून (सोमवार) को एर्नाकुलम से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. सिलचर-कोयंबटूर सेक्टर में 22 जून से साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलेंगी.

Published - June 18, 2021, 07:26 IST