बिहार जाने वालों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, पटरी पर दौड़ेंगी 3 स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

Special train- एक ट्रेन दरभंगा के लिए, दूसरी सीतामढ़ी और तीसरी गया के लिए है. इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग दिन 23 अप्रैल तक किया जाएगा.

These trains will remain canceled from December to March, check the list before traveling

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

कोरोना के कारण जैसे-जैसे सख्ती बढ़ रही है प्रवासी मजदूरों का डर बढ़ने लगा है और वे जल्द से जल्द सुरक्षित अपने घर पहुंचना चाहते हैं. यही वजह है कि ट्रेनों की बुकिंग लिस्ट लंबी हो रही है और रेलवे की तरफ से लगातार नई ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. बदलते हालात में प्रवासी मजदूरों की फिर से घर वापसी को ध्यान में रखते हुए उत्तरी रेलवे की तरफ से बिहार के लिए तीन नई ट्रेनों की घोषणा की गई है.

ये ट्रेनें समर स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जा रही है. एक ट्रेन दरभंगा के लिए है, दूसरी ट्रेन सीतामढ़ी के लिए और तीसरी ट्रेन गया के लिए है. इन ट्रेनों का संचालन तीन अलग-अलग दिन 23 अप्रैल तक किया जा रहा है.

दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन
04484 Delhi Jn-Darbhanga: यह सिंगल साइड ट्रेन है जो केवल दिल्ली जंक्शन से दरभंगा जाएगी. 21 अप्रैल को यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात के 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात के 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इसमें एसी 3 टायर, स्लीपर और सेकेंड सिटिंग क्लास है.

सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन
04486 Anand Vihar-Sitamarhi: 22 अप्रैल की रात 11 बजे यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर रात के 2.10 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंच जाएगी. इसमें स्लीपर और सेकेंड सिटिंग क्लास हैं.

गया के लिए स्पेशल ट्रेन
04488 New Delhi-Gaya: इस ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल को किया जाएगा. नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन रात के 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.25 में गया पहुंच जाएगी. इसमें स्लीपर और सेकेंड सिटिंग क्लास है. अगर पैसेंजर को किसी तरह का कोई कंफ्यूजन है तो वे 139 पर संपर्क कर सकते हैं.

Published - April 21, 2021, 08:25 IST