दक्षिण भारत घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो IRCTC एक खास पैकेज लेकर आया है. इसमें बेहद कम खर्च में दक्षिण भारत की आप सैर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) जोनल ऑफिस, मुंबई एक साउथ इंडिया टूर पैकेज (South India Tour Package) ऑफर कर रहा है. इस टूर पैकेज में काफी सारी जगहों को कवर किया जा रहा है जिसमें रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम भी शामिल है.
पैकेज में इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
रामेश्वरम : यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है. यहां स्थापित शिवलिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. ये हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर द्वीप है.
मुदरई : मुदरई या मदुरै प्रचीन शहरों में से एक है. इसे कई नामों से बुलाते हैं, जैसे कूडल मानगर, कभी ना सोने वाली नगरी, मोगरे की नगरी और पूर्व का एथेंस. ये वैगई नदी के किनारे स्थित है.
कन्याकुमारी : हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम स्थल है. यहां अलग-अलग सागर अपने अलग-अलग रंगो को बिखेरते हैं. भारत के सबसे दक्षिण छोर पर बसा कन्याकुमारी वर्षो से कला, संस्कृति, सभ्यता का प्रतीक रहा है. जो की भारत के पर्यटक स्थलों में शामिल है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा काफी सुंदर होता है.
तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है. इसे देवताओं की नगरी भी कहा जाता है. इस शहर को महात्मा गांधी ने नित हरा नगर की संज्ञा दी थी.
जाने क्या है आईआरसीटीसी का पैकेज
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम साउथ इंडिया टूयर (South India Tour) है. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से सफर करने का मौका मिलेगा. ये पैकेज 5 दिन और 6 रातों के लिए है. इसमें ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है. इस पैकेज की तारीख 9 मार्च 2021 से 14 मार्च 2021 है. इसकी बुकिंग कराने के बाद आपको मुंबई पहुंचना होगा. यहीं से आपको फ्लाइट मिलेगी.
पैकेज के बुकिंग रेट
1. अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी – 37800 रुपये
2. अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी – 27500 रुपये
3. अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी- 25400 रुपये
4. चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) – 22600 रुपये
5. चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) – 18600 रुपये
कैंसिलेशन पॉलिसी
1.) डिपार्चर डेट से 21 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 30 प्रतिशत
2.) डिपार्चर डेट से 21 से 15 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 55 प्रतिशत
3.) डिपार्चर डेट से 14 से 08 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 80 प्रतिशत
4.) डिपार्चर डेट से 7 से 0 दिनों पहले – पैकेज कॉस्ट पर 100 प्रतिशत
इनका जायका लेना न भूलें
दक्षिण भारत की सैर के दौरान आपको खाने-पीने की कई स्वादिष्ट चीजें मिलेंगी. इनका जायका लेना आप बिलकुल न भूलें. इसमें मसाला डोसा, प्याज रवा डोसा, रसम, पेसरप्पप्पु पायसम या खीर, वाडा और मडु वडा आदि शामिल हैं.