RT-PCR रिपोर्ट के बिना इस राज्‍य में नहीं मिलेगी एंट्री, जाने क्‍या हैं नए नियम

RT-PCR: कोविड पर लगाम लगाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट जरूरी कर दिया है.

Travel In Pandemic, corona, travel, covid 19, indians planning to travel, corona virus

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए देश के कई राज्यों ने जहां कर्फ्यू लगाया है वहीं हिमाचल प्रदेश ने भी कोविड पर लगाम लगाने के लिए बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट जरूरी कर दिया है. राज्य सरकार के मुताबिक बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट साथ लानी होगी. इसके अलावा हिमाचल के लोगों को सात दिनों के लिए होम क्वारंटीन होना पड़ेगा. सात दिनों की होम क्वारंटीन अवधि के दौरान उन्हें कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल भी देना होगा.

RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट वाले ही डलहौजी में होंगे दाखिल

पर्यटक नगरी डलहौजी में भी बिना आरटीपीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट दिखाए कोई पर्यटक एंट्री नहीं कर पाएगा. इसके लिए प्रशासन जल्द ही जिला के बॉर्डर कटोरी बंगला में एक चेक पोस्ट बनाने जा रहा है. जहां स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले हर एक व्यक्ति की जांच पड़ताल होगी. बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. जिन लोगों के पास आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी, उन लोगों को डलहौजी में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा.

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि सरकार ने बाहरी राज्यों के लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. कटोरी बंगला में जल्द ही चेक पोस्ट बनाई जाएगी.

लगातार सामने आ रहे कोरोना के नए मामले

भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 3,52,991 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 2,812 लोगों की जान गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 28 लाख को पार कर गई है. भारत में अब तक कुल 1,73,13,163 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसमें से 1,43,04,382 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में लगातार गिरावट आ रही है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 82.62 फीसदी है. वहीं 28,13,658 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 16.25 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं. देश में अब तक 1,95,123 लोगों की जान कोरोना महामारी की वजह से चली गई है, मृत्यु दर 1.13 फीसदी है.

Published - April 26, 2021, 03:37 IST