Smart Window System : इस ट्रेन में शुरू हुई नई सर्विस, आराम से सोते हुए कर सकेंगे सफर

भारतीय रेलवे ने स्मार्ट विंडो सिस्टम (Smart Window System) की शुरुआत की है. अभी इसे हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगाया गया है.

indian railway, irctc, train cheap ticket, book train ticket, holi special train,

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

Smart Window System : सफर को आरामदायक बनाने और यात्रियों को नई तकनीक से आधुनिक सुविधायें देने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्मार्ट विंडो सिस्टम (Smart Window System) की शुरुआत की है. अभी इसे हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में लगाया गया है. ट्रेन की खिड़कियों में पॉलिमर डिस्पर्स्ड लिक्विड क्रिस्टल आधारित स्मार्ट स्विच से लैस किया गया है. इस नई सर्विस(Smart Window System) में लोग सिर्फ एक स्विच की मदद से विंडो के शोशों को पारदर्शी और अपारदर्शी बना सकते हैं. इससे ट्रेन में सफर के दौरान लोगों को सोने में समस्‍या नहीं होगी. कभी भी विंडो को डार्क कर सकेंगे. इससे बाहर की लाइट अंदर नहीं आएगी. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railway) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

अल्ट्रावायलेट किरणों से भी बचाएगी विंडो
इस नई तकनीक(Smart Window System) के सहारे यात्री अब एक स्विच की मदद से विंडो के शीशों को पारदर्शी रखना है या नहीं, यह फैसला ले सकेंगे. इस तकनीक से न सिर्फ यात्रियों की प्राइवेसी बनाए रखने में सहयोग मिलेगा बल्कि विंडो से आनेवाली तेज धूप और अल्ट्रावायलेट किरणों से भी उनका बचाव होगा. अभी दिन में सफर के दौरान लोगों को कई बार तेज धूप के चलते समस्‍या होती है. वहीं एसी कोच के शीशे गर्म होने से विंडो सीट पर बैठने वाले परेशान होते हैं. ऐसे में इस नई सर्विस से विंडो सीट और आरामदायक हो जाएगी.

बर्थ की संख्‍या 83 की गई, अब ज्‍यादा लोग कर सकेंगे सफर
भारतीय रेलवे ने अपने पहले एसी थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच (AC 3-tier economy class coach) की शुरुआत की. नए एसी थ्री-टियर इकोनॉमी क्लास कोच (AC 3-tier economy class coach) में अधिक यात्री ट्रैवल कर सकते हैं क्योंकि बर्थ की संख्या 72 से बढ़ाकर 83 कर दी गई है. इस नए एसी-थ्रीम इकोनॉमी कोच को पंजाब के कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (Rail Coach Factory) में बनाया गया है.

बाकी ट्रेनों में भी मिलेगी फैसिलिटी
भारतीय रेलवे की तैयारी स्‍मार्ट विंडो सिस्‍टम(Smart Window System) को और ट्रेनों में भी देने की है. इसपर काम चल रहा है.

Published - February 12, 2021, 02:10 IST