कोरोना महामारी में राहत देने के लिए रेलवे (Railway) ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना जांच और उसके उपचार के दौरान अस्पताल में भोजन के लिए दिए जाने वाले शुल्क को माफ कर दिया गया है. रेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय रेलवे (Railway) ने गैर रेलवे रोगियों के लिए कोविड से संबंधित अस्पताल में भर्ती के दौरान कोविड के परीक्षण और आहार की आपूर्ति के लिए शुल्क माफ कर दिया गया है. भारत सरकार के सभी मंत्रालय और विभाग कोविड-19 महामारी संक्रमण के प्रसार को रोकने और लड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.
A further step taken by Indian Railway by waiving off charges for COVID testing & Food Supplements provided for hospitalized non Railway patients.@RailMinIndia pic.twitter.com/KdSUKPsVU5
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) April 30, 2021
रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर सूचित किया है कि बोर्ड ने यह तय किया है कि शिविरों में गैर-रेलवे कर्मियों के आरटीपीसीआर या रेपिड एंटीजन टेस्टिंग परीक्षण खर्च को माफ कर दिया जाए. रेलवे अस्पतालों में कोरोना जांच और उपचार के दौरान चिकित्सा और भोजन नि:शुल्क रहेगा. रेलवे के मुताबिक, इन प्रमुख चिकित्सा शुल्कों को माफ करने का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल को सभी के लिए सुलभ बनाना है।
महामारी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है. इसके लिए आईआरसीटीसी ने कुछ समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट को रीलॉन्च किया था.
IRCTC ने एक नया गेटवे ऐप IRCTC-iPay लॉन्च किया है. इस ऐप के साथ Rail Connect ऐप को भी IRCTC ने नए इंटरफेस और फीचर्स के साथ बदला था. यात्री अब रेलवे की इस नई IRCTC-iPay ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर IRCTC iPay के जरिए इंस्टेंट रिफंड भी मिलेगा. IRCTC के मुताबिक, iPay ऐप फैसिलिटी के लिए यूजर्स को टिकट बुक करने में सुविधा होगी और टिकट कैंसल करने की स्थिति में रिफंड प्रक्रिया भी आसान रहेगी. नए पेमेंट गेटवे से टिकट बुक करने के दौरान लोगों का काफी समय भी बचेगा.