चलती ट्रेन में एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम, इसी महीने शुरू होगा रेलवे में कंटेट ऑन डिमांड

Railway: इस सेवा को 5,723 उपनगरीय ट्रेनों सहित 8,731 ट्रेनों और वाई-फाई (WiFi) से लैस 5,952 से अधिक स्टेशनों पर चालू किया जाएगा

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Railway: ट्रेनों में बहुप्रतीक्षित कंटेंट ऑन डिमांड (Content On Demand) सेवा इस महीने शुरू की जाएगी. रेलवे पीएसयू रेलटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

सेवा के तहत चलती ट्रेनों में पहले से लोड की गई बहुभाषी सामग्री के जरिए इन्फोटेनमेंट (Infotainment) प्रदान किया जायेगा जिसमें फिल्में, समाचार, संगीत वीडियो और सामान्य मनोरंजन शामिल होंगे.

रेलटेल के सीएमडी (CMD) पुनीत चावला ने कहा कि बफर-फ्री सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए मीडिया सर्वर को डिब्बों के अंदर लगाया जाएगा.

यात्री अपने ही डिवाइस में हाई क्वालिटी वाले बफर-फ्री स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे और समय-समय पर सामग्री अपडेट होती जाएगी.

इस सेवा को 5,723 उपनगरीय ट्रेनों सहित 8,731 ट्रेनों और वाई-फाई (WiFi) से लैस 5,952 से अधिक स्टेशनों पर चालू किया जाएगा.

पश्चिमी रेलवे (Western Railway) में एक राजधानी ट्रेन और एक एसी (AC) उपनगरीय ट्रेन में पायलट परियोजना कार्य पूरा होने और परीक्षण के अंतिम चरण में है.

इसमें रेलवे (Railway0 और रेलटेल का राजस्व हिस्सेदारी 50:50 प्रतिशत है जिसमें पीएसयू (PSU) को इस परियोजना से कम से कम 60 करोड़ रुपये की वार्षिक राजस्व की उम्मीद है.

Published - March 4, 2021, 06:08 IST