भारत से आने वाले यात्रियों को लेकर अब ये देश भी उठाने जा रहा सख्‍त कदम, पहले भी कई देश लगा चुके हैं प्रतिबंध

Lebanon: बढ़ते संक्रमण के मामलों ने दूसरे देशों को दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया है. इटली, ब्रिटेन जैसे देश भारतीयों पर ट्रैवल बैन लगा चुके हैं

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

भारत में कोरोना के कहर से दूसरे देश भी घबराने लगे हैं. यही कारण है कि वे भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. इस कड़ी में लेबनान (Lebanon) भी जुड़ने जा रहा है. लेबनानी (Lebanon) अथॉरिटी ने बुधवार को भारत और ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है.

महामारी पर अंकुश लगाने के उपायों से संबंधित राष्ट्रीय समिति ने यह नहीं कहा कि भारत और ब्राजील के खिलाफ प्रतिबंध कितने समय तक रहेगा.

संक्रमण और कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों में भारी उछाल के साथ सामने आ रहे हैं.

ब्राजील में एक बड़ी तादाद में लेबनानी प्रवासी हैं और दक्षिण एशिया का एक महत्वपूर्ण प्रवासी श्रमिक समुदाय लेबनान में रहता है.

हाल के हफ्तों में, लेबनान के अधिकारियों ने लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाकर सफलतापूर्वक संक्रमण और मृत्यु दर को कम किया है.

60 लाख आबादी वाले इस छोटे भूमध्यसागरीय देश में 52,000 से अधिक संक्रमणों की पुष्टि हुई, जिसमें 7,000 से अधिक मौतें हुई हैं.

ये देश भी लगा चुके प्रतिबंध

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों ने दूसरे देशों को दूरी बनाने पर मजबूर कर दिया है.

इससे पहले भी इटली, ब्रिटेन, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, कनाडा जैसे देश भारतीयों पर ट्रैवल बैन लगा चुके हैं.

भारत इन दिनों कोरोना के गंभीर संकट से जूझ रहा है. खासतौर पर डबल म्यूटेंट के चलते भारत (India) बुरी तरह से प्रभावित है.

भारत में कोरोना से हाहाकार मचा है. हर दिन नए केसों का यह आंकड़ा पहली लहर के मुकाबले तीन गुना अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की है

अधिकतर कोरोना मरीज घर पर ही एहतियात और ध्यान रखने पर ठीक हो रहे हैं. अगर आपमें भी कोरोना के शुरुआती लक्षण हैं तो तुरंत टेस्ट करवाएं और घर में आइसोलेट हों.

घर पर आइसोलेट (Home Isolation) होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की है.

ये गाइडलाइंस उन मरीजों के लिए जिनमें हल्के लक्षण हैं या कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन वे किसी संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.

मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे मरीजों को परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखनी है और सांस लेने से जुड़े और कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना है.

मरीजों के खुद के स्वास्थ्य की जांच करते रहनी होगी और साथ ही खून में ऑक्सीजन के स्तर की भी मॉनिटरिंग जारी रहनी चाहिए.

Published - April 29, 2021, 06:51 IST