IRCTC के इस खास पैकेज से शिरडी और शनि शिंगनापुर की करें सैर

IRCTC के इस खास पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको शिरडी और शनि शिंगनापुर में घूमने का मौका मिलेगा वो भी बेहद कम खर्च में.

IRCTC, indian train, train ticket booking

PTI

PTI

आप इस बार अगर मार्च में कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के इस खास पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. IRCTC के इस खास पैकेज में आपको शिरडी और शनि शिंगनापुर में घूमने का मौका मिलेगा वो भी बेहद कम खर्च में. इस टूर की शुरुआत 13 मार्च से होने जा रही है. इसमें आपको 1 रात और 2 दिन घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा की शुरुआत दिल्‍ली से होगी. इसमें आपको फ्लाइट से आने-जाने का मौका मिलेगा.

इन जगहों पर घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आप पहले दिन दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 14:20 बजे की फ्लाइट से 16:10 बजे शिरडी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके बाद शिरडी एयरपोर्ट से एसी कार से आपको होटल तक ले जाया जाएगा. यहां आराम करने के बाद शाम को आपको शिरडी में होने वाले प्रोग्राम देखने का मौका मिलेगा. जहां आप साई के दर्शन भी कर पाएंगे. इसके बाद रात को होटल में वापस आ जाएंगे.

इसके बाद दूसरे दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद आपको शिंगणापुर ले जाया जाएगा. जहां से दर्शन करने के बाद होटल जाएंगे. इसके बाद आप लंच करके चेकआउट करेंगे. इसके बाद आपको दोपहर 3 बजे तक शिरडी एयरपोर्ट पहुंचना होगा. जहां से आपको दिल्ली के लिए फ्लाइट मिलेगी.

शाम को मिलेगी फ्लाइट
शिरडी से दिल्ली के लिए फ्लाइट शाम 16:40 बजे है. यहां से शाम 18:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर आप पहुंच जाएंगे.

इतने रुपये होंगे खर्च
बेवसाइट के मुताबिक, इस पैकेज के लिए आपको13,625 रुपए चुकाने पड़ेगे. इसमें फ्लाइट खर्च से लेकर होटल, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है. IRCTC मुताबिक, वह किसी भी प्राकृतिक या सामाजिक आपदा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

कोविड -19 दिशानिर्देशों का करना होगा पालन
IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, शिरडी आने वाले लोगों को मंदिर के द्वार/ शिरडी एयरपोर्ट पर COVID निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना होगा. इसके साथ ही सरकार द्वारा अप्रूव्ड आईडी प्रूफ सभी भक्तों के लिए अनिवार्य है. अन्य जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

Published - March 8, 2021, 04:09 IST