IRCTC के इस खास पैकेज से बेहद सस्‍ते में घूमे बिहार के ये शहर

IRCTC Tour Packages: अगर आप बिहार में बोधगया और गया घूमने का प्‍लॉन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.

IRCTC Tour Packages, IRCTC, tour packages, bihar, special package

IRCTC Tour Packages: अगर आप बिहार में बोधगया और गया घूमने का प्‍लॉन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इसमें आप बेहद कम रुपये खर्च करके इन शहरों में घूम सकते हैं. इस पैकेज में आपको बोधगया और गया के साथ रत्नागिरी जाने का भी मौका मिलेगा. गर्मियों की शुरुआत होते ही आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से लगातार सैर-सपाटे के लिए पैकेज निकाले जा रहे हैं. इनके माध्‍यम से आप देश के अलग-अलग शहरों में बेहद कम रुपये में घूम सकते हैं.

बोधगया-गया सिटी टूर
इस पैकेज में यात्रियों को गया स्टेशन या एयरपोर्ट से बोधगया होटल लेकर जाया जाएगा. इसके बाद उन्हें बोधगया में कई मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे और उसके बाद रात में वहीं रुकवाया जाएगा. इसके बाद अगले दिन गया लेकर जाया जाएगा और वहां मंदिर दर्शन के साथ ही पिंड दान के लिए टाइम दिया जाएगा. इसके बाद गया स्टेशन पर छोड़ दिया जाएगा. इसमें अगर दो टिकट लोगों की टिकट बुक करते हैं तो आपको एक यात्री के 4760 रुपये देने होंगे और तीन यात्रियों की बुकिंग पर 3710 रुपये देने होंगे.

बुद्धिस्ट सर्किट टूर
इस पैकेज में आपको गया से पिकअप किया जाएगा और उसके बाद उन्हें गया घुमाया जाएगा और फिर अगले दिन राजगीर ले जाया जाएगा और बोधगया लाया जाएगा और उसके बाद फिर गया ले जाया जाएगा और वहां कुछ और जगहों पर घुमाकर गया स्टेशन ले जाया जाएगा. इस ट्यूर में अगर आप दो यात्रियों की बुकिंग करते हैं तो आपको एक यात्री के लिए 8850 रुपये और तीन यात्रियों की बुकिंग पर 6950 रुपये देने होंगे.

बुद्धिस्ट सर्किट टूर(पटना)
इस पैकेज की खास बात ये है कि इसमें यात्रियों पटना से पिक किया जाएगा और फिर राजगीर ले जाया जाएगा. इसके बाद वहां कई मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे, इसके बाद बोधगया लेकर जाया जाएगा और रास्ते में नालंदा यूनिवर्सिटी भी दिखाई जाएगी. इसके बाद यहां कई मंदिरों के दर्शन करवाए जाएंगे और फिर रात को वहीं रुकना होगा. इसके बाद बोधगया से पटना लेकर जाया जाएगा. इस पैकेज में दो यात्रियों के लिए बुकिंग करने के लिए एक यात्री के 9880 रुपये देने होंगे, जबकि तीन लोगों की बुकिंग के लिए 7770 रुपये देने होंगे.

मिलेंगी सभी सुविधाएं
आईआसीटीसी के इस पैकेज में आपको घूमने के साथ रहने और खाने आदि सभी सुविधाएं मिलेंगी. अगर आप बिना पैकेज के इन शहरों में घूमने जाएं तो आपके काफी ज्‍यादा रुपये खर्च होंगे. इस पैकेज को बुक करने के बाद आपको खाने और रुकने की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी.

Published - March 25, 2021, 12:28 IST