IRCTC एक खास ऑफर लेकर आया है. अगर आप शिरडी जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. IRCTC ने शिरडी साईं का पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज की खास बात है कि इसमें फ्लाइट के माध्यम से शिरडी ले जाया जाएगा और वहां घूमाया जाएगा. खास बात ये है कि इस ट्रिप के रेट काफी कम है और होटल से लेकर खाने पीने तक सुविधाएं IRCTC की ओर से ही दी जाएगी. आपको बस आपको एक बार पैसे जमा करने होंगे और उसके बाद IRCTC की ओर पूरी सुविधा दी जाएगी, जिसमें शहर में घूमने वाली एसी गाड़ी भी शामिल है.
इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी और सभी यात्रियों को दिल्ली में ही वापस छोड़ दिया जाएगा. इस पैकेज में होटल की व्यवस्था भी शामिल है और आईआरसीटीसी ने उस होटल की जानकारी भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है. अगर आप भी इस पैकेज के माध्यम से शिरडी जाना चाहते हैं तो ऐसे इसकी बुकिंग करा सकते हैं.
मार्च में शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा 13 मार्च 2021 को शुरू होगी और कंफर्ट क्लास में पूरी यात्रा करवाई जाएगी. इसके लिए आप अभी से बुकिंग करा सकते हैं. वहीं ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं.
पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से शिरडी ले जाया जाएगा और वहां से फिर से दिल्ली लाया जाएगा. इसमें शिरडी में घूमने के लिए भी एसी गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी. इस पैकेज में होटल, एक टाइम ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 1 डिनर, घूमने के लिए गाड़ी, फ्लाइट टिकट की व्यवस्था की जाएगी. आपकी टिकट भी आईआरसीटी की ओर से बुक करवा दी जाएगी. इसमें पहले दिन आपको दिल्ली से शिरडी ले जाया जाएगा और अगले दिन शनि शिंगणापुर लेकर जाया जाएगा. यह पूरा दो दिन का ट्यूर होगा, जो फ्लाइट से करवाया जाएगा.
शिरडी में दर्शन का भी मिलेगा मौका
वहीं, शिरडी में मंदिर में प्रवेश कोरोना वायरस के नियमों के आधार पर ही दिया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन के यात्री फिक्स किए गए हैं. वहीं, लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट बी करवाना होगा, जिसके बाद ही वो किसी मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. साथ ही 65 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के लोगों को मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
तीन लोगों की बुकिंग पर खर्च होंगे 13 हजार रुपए
अगर आप अकेले जाते हैं तो आपको 15295 रुपये देने होंगे, जबकि दो लोगों की बुकिंग पर एक आदमी के 13625 रुपये देने होंगे. तीन लोगों की बुकिंग पर 13350 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. बच्चों का किराया भी उनकी उम्र के आधार पर तय किया जाएगा.
मंदिर या इमारत में घूमने का टिकट खुद लेना होगा
किसी भी मंदिर या इमारत में जाने के लिए लगने वाली टिकट का भुगतान यात्री को ही करना होगा. इसके अलावा होटल टिप, मिनरल वाटर, टेलीफोन चार्ज, लॉन्डरी और अन्य एक्टिविटी का भुगतान यात्री को ही करना होगा.