IRCTC SBI Card : शॉपिंग और सैर-सपाटे पर अगर बंपर डिस्काउंट मिल जाए तो क्या कहने. इसके लिए बस अपनी जेब में आपको एक कार्ड(IRCTC SBI Card) रखना होगा. दरअसल SBI ने IRCTC के साथ मिलकर एक कार्ड (IRCTC SBI Card)लांच किया है. जिसके जरिये आप पेट्रोल भरवाने से लेकर सफर के लिए टिकट बुक कराने तक पर भारी छूट पा सकते हैं. तो क्या है कार्ड की खासियत और कैसे लें इसका फायदा जानी पूरी डिटेल.
ऐसे बनवाएं कार्ड
इस कार्ड को आप IRCTC SBI Card आप SBI कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं. अगर आपके पास पहले से भी SBI का कोई क्रेडिट कार्ड है तो आपको काफी फायदा हो जाएगा. आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बाद बैंक के प्रतिनिधि आप से बात कर लेंगे और उनसे भी आप अपने सवाल पूछ सकते हैं. अभी एसबीआई की ओर से यह कार्ड बनवाए जाने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
स्वाइप करने की भी नहीं है जरूरत
इस कार्ड की अच्छी चीज यह है कि इसे स्वाइप करने की जरूरत नहीं है। इससमें संपर्क रहित भुगतान की सुविधा मिलती है। इसलिए इसे में वाई-फाई कार्ड कहा जाता है। इसमें एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
ट्रेन टिकट पर पाएं डिस्काउंट
IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार irctc.co.in से ट्रेन टिकट बुक करने पर 10 प्रतिशत तक का वैल्यू बैक दिया जाएगा. इसके साथ ही ट्रेन टिकट की बुकिंग पर यात्रियों को 1 प्रतिशत Transaction Waiver उपलब्ध करवाया जाएगा. ऐसे में आप पहले के मुकाबले सस्ते में टिकट खरीद पाएंगे. साथ ही आप शॉपिंग से कमाए हुए अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स का एक पॉइंट एक रुपये के रुप में टिकट बुकिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने पर नहीं लगेगी फीस
कार्ड के लिए 1 मार्च 2021 तक अप्लाई करने पर कोई फीस नहीं लगेगी. अपने दोस्तों, परिवार के लिए टिकट बुकिंग करने में भी रिवॉर्ड्स पॉइंट्स का इस्तेमाल कर सकते है. अगर आप कार्ड लेने के पहले 45 दिन में ही 500 या उससे ज्यादा के ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 350 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
– साथ ही आपको रेलवे लॉज का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पेट्रोल पंप पर 1 प्रतिशत फ्यूल Surcharge Waiver भी मिलेगा.
एमेजॉन कार्ड भी है फ्री
जब आप इस कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे तो आप इस कार्ड के साथ ही अमेजॉन का 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. इस वाउचर के माध्यम से आप एमेजॉन की वेबसाइट से शॉपिंग पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
बीमा कवर भी होगा शामिल
इस कार्ड का इस्तेमाल पर्सनल इंश्योरेंस प्रोटेक्शन का भी काम करेगा। इससे ग्राहकों को दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। अगर किसी शख्स की मृत्य ट्रेन हादसे में होती है तो उसे परिवार को 10 लाख रुपए की बीमा कवर राशि मिलेगी। इतना ही नहीं इस कार्ड से टिकट बुक करने पर ट्राजैंक्शन चार्ज पर भी छूट मिलेगी। इससे ट्रांजैक्शन चार्ज पर 1.8 फीसदी तक की रियायत मिलेगी।