कोरोना काल में कई राज्यों में लॉकडाउन लगा था. इसके चलते यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. इस दौरान ट्रेन में मिलने वाले खाने की सुविधा भी बंद कर दी गई थी. लेकिन अब लॉकडाउन खुलने के बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे दोबारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की सोच रहा है.
इसी दौरान अब IRCTC ने इसके लिए भी खास व्यवस्था की है और इसके बाद आप ट्रेन के सफर में कहीं भी अपनी पसंद का खाना मंगा सकते हैं. आपको ट्रेन में कहीं भी खाने-पीने की दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से अपनी सीट पर खाना ऑर्डर कर सकेंगे और आपकी सीट पर ही खाना पहुंच जाएगा. ऐसे में जानते हैं कि आईआरसीटीसी की ये फूड सर्विस क्या है और आप कैसे इससे खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
आप तीन तरीके से ट्रेन में खाना ऑर्डर कर सकते हैं. एक तो आप IRCTC की वेबसाइट के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से एक ऐप्लीकेशन भी बनाई गई है, जिसका नाम है ‘Food On Track’. आप यहां भी खाने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं, जिस ऐप्लीकेशन में आपको लॉगिन के लिए अपने टिकट का पीएनआर नंबर देना होगा और इससे ही आपकी सीट पर खाना आ जाएगा. इसके अलावा आप चाहें तो 1323 पर भी कॉल करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
#Hunger can strike anytime. For #safe #delivery of #food that has been #prepared, #packed & #delivered to your #train seat keeping in #mind all the required #safety #protocols, #order only from https://t.co/rlP6QjGSpQ /download #IRCTC ‘Food On Track’ app/ call 1323 #ecatering
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 11, 2021
जब आप अपने PNR नंबर के जरिए लॉगिन करते हैं तो उसमें आपकी डिटेल आ जाती है. इसके बाद आपको आगामी स्टेशन की जानकारी भी मिलती रहती है और आप चाहें उस शहर से खाना ऑर्डर कर सकते हैं. जैसे अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में दिल्ली का स्टेशन आता है तो दिल्ली आने से कुछ देर पहले दिल्ली से कुछ खाना ऑर्डर कर सकते हैं. इसके बाद आगरा के स्टेशन पर आपको आपकी सीट पर खाना मिल जाएगा.