आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिज्म के लिए बहुत सी लग्जरी ट्रेन चलाती हैं. इसमें से एक “गोल्डेन चैरियट” है. केएसटीसी (Karnataka State Tourism Development Corporation) के स्वामित्व वाली गोल्डेन चैरियट ट्रेन 2008 में शुरू की गई थी, जिसे 2020 में IRCTC ने ऑपरेशन, मार्केटिंग और मेंटेनेंस के लिए टेक ओवर कर लिया. गोल्डेन चैरियट एक बार नए लुक के साथ 14 मार्च से एक फिर रेल पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी.
इस सफर की पहली यात्रा 14 मार्च से शुरू होगी जो की 6 रात और 7 दिन के लिए होगी. ये यात्रा कर्नाटक से शुरू होगी और बेंगलुरु में खत्म होगी, जिसमें बांदीपुर, मैसूर, हैलेबिडु, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोले और पत्तदकल और गोवा को कवर किया जाएगा.
इसके बाद एक और ट्रिप प्लान कर सकते हो. ये ट्रिप 3 से 4 रात की होगी. इसमें भी सफर कर्नाटक से शुरू होगा और बेंगलुरू में खत्म होगा. इसमें मैसूर, हम्पी और महाबलीपुरम जैसी डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा.
इन जगहों पर घूम सकेंगे
“गोल्डेन चैरियट” बहुत सी सुंदर जगहों से होकर गुजरेगी जैसे दक्षिण भारत के उन जगहों पर यात्रा करवाई जाएगी जो इतिहास से संबंध रखती हैं. इन खास जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
पिछले साल बंद कर दी गई थी ट्रेन
आपको बता दें कि IRCTC 14 मार्च 2021 से गोल्डन चैरियट के माध्यम से यात्राएं फिर से संचालित करने जा रहा है. कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) द्वारा संचालित इस ट्रेन को पैसेंजर के अभाव के कारण पिछले साल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन में कई विशेषताएं हैं जैसे वाईफाई,ओटीटी स्ट्रीमिंग,बियर एंड वाइन, इंटरनेशनल और इंडियन खाने में से चुन सकते हैं.
कल्चरल परफॉर्मेंस, स्मारक (monument) के लिए एंट्री टिकट, ऑफ बोर्ड इवनिंग विथ मील और ऐसी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. ताकि आपकी यात्रा यादगार बन सके.
हर गेस्ट केरेज में ट्वीन और डबल मीक्स केबिन हैं जैसे इसमें 13 डबल बेड केबिन हैं और 30 ट्वीन बेड केबिन है और 1 केबिन दिव्यांग के लिए भी है.
इसमें दो रेस्तरं है जो काफी लजीज खाना देते हैं और इसके अलावा मदिरा है जो आपके पसंद की वाइन, बियर और सॉफ्ट ड्रिंक प्रोवाइड कराती है.
आरोग्य है जो की स्पा कम फिटनेस सेंटर है यहां काफी सारी आयुर्वेदिक स्पा थेरेपिस की जाती हैं और मोर्डन वर्कआउट मशीन भी लोगों के वर्कआउट के लिए उपलब्ध है.
अब इस पैकेज में चुनिंदा होम मेड पेय पदार्थों के साथ-साथ कई दूसरे ऑफर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा मेहमान अब ऑनबोर्ड स्पा थेरेपी के साथ रिलेक्स कर पाएंगे.
फिटनेस के शौकीनों के लिए आधुनिक वर्कआउट मशीनें भी लगाई गई हैं.’ इसके साथ ही लग्जरी ट्रेन टूर पैकेज में ऑन बोर्ड मील, गाइड के साथ एसी बसों, मॉन्यूमेंट एंट्री फीस और बाहर के वेन्यू पर मील भी शामिल हैं.
कोविड 19 से थमे थे पहिए
कर्नाटक पर्यटन के स्वामित्व वाली गोल्डेन चैरियट ट्रेन को IRCTC ने जनवरी 2020 में ऑपरेशन,मार्किंटिंग और मेंटीनेंस के लिए टेकओवर कर लिया था. लेकिन कोविड 19 के कारण ये ट्रेन चल नहीं पाई थी.
इस ट्रेन का नाम “Golden Chariot ” प्राचीन डायनेस्टी के नाम से लिया गया है जो एक समय में दक्षिण भारत में राज किया करते थे.
इतने का होगा पैकेज
कोविड 19 के कारण खाली दौड़ रही ट्रेनों को देखते हुए आइआरसीटीसी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस टूरिस्ट ट्रेन के कई ऑफर भी लाया है. छह रात और सात दिन वाले पैकेज का किराया प्रति यात्री 2.08 लाख रुपये है. इसमें भारतीय यात्रियों को 35 प्रतिशत छूट दी जाएगी. वही दो रात और तीन दिन वाला पैकेज 59999 रुपये का रखा गया है.