IRCTC से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं बस की टिकट, जानें पूरी डिटेल

IRCTC की वेबसाइट के द्वारा आप रोडवेज बस के साथ प्राइवेट बस की भी टिकट बुक कर सकते हैं. बस से सफर के दौरान ई-टिकट भी वैध माना जाएगा.

IRCTC, cheap bus ticket, how to book bus ticket, bus ticket book online, irctc new service, bus, roadways bus, bus ticket

IRCTC की वेबसाइट से अब आप ऑनलाइन बस की टिकट भी बुक कर सकते हैं. बीते दिनों आईआरसीटीसी ने इस सर्विस की शुरुआत की है. IRCTC की वेबसाइट के द्वारा आप रोडवेज बस के साथ प्राइवेट बस की भी टिकट बुक कर सकते हैं. जिसमें आपको उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC), गुजरात परिवहन निगम (GSRTC), आंध्र प्रदेश परिवहन निगम (APSRTC) समेत दूसरे राज्यों की बस टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही है.

बस से सफर के दौरान ई-टिकट भी वैध माना जाएगा. सफर के दौरान अपना आईकार्ड लेकर चलना होगा. बस छूटने से दो घंटे पहले बस नंबर, कांटैक्ट नंबर और बोर्डिंग प्वाइंट नंबर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा.

IRCTC की वेबसाइट से ऐसे बुक करें बस की टिकट

– पहले bus.irctc.co.in पर अपनी आईआरसीटीसी आईडी के जरिए लॉग इन करें
– अब अपनी ट्रैवल डेट का सलेक्‍शन करें
– अब आपको कहां से कहां तक सफर करना है उस जगह का चयन करें
– यहां आप एक बार में 6 यात्रियों के लिए बस टिकट बुक कर सकते हैं
– अब आपको ट्रैवल की डिटेल, सीट और पर्सनल डिटेल भरनी होगी
– इसके बाद अपना आधार नंबर भरना होगा
– अब आपको पेमेंट वाले ऑपशन में जाना होगा
– पेमेंट होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा
– टिकट आपको ई-मेल पर भेज दिया जाएगा वहीं एसएमएस पर भी टिकट बुकिंग की डिटेल आ जाएगी
– वेबसाइट पर आपको पार्शियल टिकट कैंसिलेशन की सुविधा भी मिलेगी

बस छूटी तो नहीं मिलेगा रिफंड

आप घर बैठे आईआरसीटीसी (IRCTC) की मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट बुक होने के बाद बस छूटने से दो घंटे पहले आपको बस की फोटो के साथ आपकी सीट की पूरी डीटेल मिल जाएगी. हालांकि, आपको ध्‍यान रखना होगा. अगर बस छूट गई तो आपको बुकिंग का रिफंड नहीं मिलेगा. अगर टिकट बुक करने के दौरान खाते से रुपए कट जाए और टिकट बुक नहीं हुआ तो घबराने की बात नहीं है. 3 से 5 वर्किंग डेज में अमाउंट रिफंड हो जाएगा.

बस की टिकट बुकिंग पर AC क्लास के लिए 20 रुपए और Non-AC के लिए 10 रुपए का शुल्क लगेगा. इसके साथ जीएसटी अतिरिक्त लगेगा.

यहां देखिए IRCTC का लेटेस्‍ट ट्वीट

Published - May 4, 2021, 03:44 IST