IRCTC के इस ऐप से चुटकियों में बुक करें ट्रेन टिकट, तुरंत मिलेगा रिफंड, नहीं होगी कोई दिक्कत

IRCTC के मुताबिक, iPay ऐप फैसिलिटी के लिए यूजर्स को टिकट बुक करने में सुविधा होगी और टिकट कैंसल करने पर रिफंड प्रक्रिया भी आसान रहेगी.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railway Tourism and Catering Corporation (IRCTC) ने कोरोना के दौर में लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है.

इसके लिए आईआरसीटीसी ने कुछ समय पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट को रीलॉन्च किया था.

IRCTC ने एक नया गेटवे ऐप IRCTC-iPay लॉन्च किया है.

इस ऐप के साथ Rail Connect ऐप को भी IRCTC ने नए इंटरफेस और फीचर्स के साथ बदला था.

यात्री अब रेलवे की इस नई IRCTC-iPay ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं.

तुरंत मिलेगा रिफंड

IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने पर IRCTC iPay के जरिए इंस्टेंट रिफंड भी मिलेगा.

IRCTC के मुताबिक, iPay ऐप फैसिलिटी के लिए यूजर्स को टिकट बुक करने में सुविधा होगी और टिकट कैंसल करने की स्थिति में रिफंड प्रक्रिया भी आसान रहेगी.

नए पेमेंट गेटवे से टिकट बुक करने के दौरान लोगों का काफी समय भी बचेगा.

IRCTC नए ऐप से पेमेंट को दे रहा तरजीह

ऐसे कर सकेंगे पेमेंट

IRCTC-iPay के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपने UPI बैंक अकाउंट के डेबिट कार्ड या फिर किसी और पेमेंट फॉर्म के इस्तेमाल के लिए परमिशन और डीटेल देनी होगी.

यूजर्स IRCTC पर भविष्य में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन के लिए भी इन डीटेल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.

बस टिकट भी कर सकते हैं बुक

IRCTC के जरिए यूजर्स बस टिकट भी बुक कर सकते हैं. पिछले हफ्ते ही IRCTC ने ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग सर्विस लॉन्च की थी.

IRCTC के मुताबिक, 29 जनवरी से बस टिकट बुकिंग सर्विस शुरू हो गई है.

बस टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए यूजर्स https://www.bus.irctc.co.in/home पर जा सकते हैं.

IRCTC ने 50,000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ समझौता किया है.

इस तरह बुक होगा टिकट

टिकट बुक करने के लिए लोगों को आने और जाने वाली जगह भरनी होगी. लोग अपनी सुविधा के अनुसार सीट और बस का चयन कर सकते हैं.

बस टिकट बुकिंग के लिए यूजर्स स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन की बस जैसे UPSRTC, GSRTC, OSRTC, APSRTC और Kerala RTC भी बुक कर पाएंगे.

IRCTC मोबाइल ऐप में यह सुविधा मार्च के पहले हफ्ते तक इंटिग्रेट किए जाने की उम्मीद है जिससे आम लोग मोबाइल के जरिए भी बस टिकट बुक कर पाएंगे.

Published - April 30, 2021, 02:55 IST