IRCTC से बुक करें फ्लाइट की टिकट, 50 लाख तक के इंश्‍योरेंस के साथ फ्री में मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं दे रहा है. इनमें टिकटों की री-शेड्यूलिंग, आसान रिफंड समेत कई अन्य सर्विसेज शामिल है.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

IRCTC फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. अब IRCTC से फ्लाइट की टिकट बुक करने पर आपको कई सुविधाएं फ्री में मिलेंगी. इसमें सबसे खास है 50 लाख रुपये तक यात्रा बीमा जो यात्रियों को फ्री में मिलेगा. वहीं कंपनी की ओर से टिकट बुकिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क (Hidden Charges) भी नहीं लिया जाएगा.

हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी कई सुविधाएं दे रहा है. इनमें टिकटों की री-शेड्यूलिंग, आसान रिफंड समेत कई अन्य सर्विसेज शामिल है.

कोरोना काल के चलते लोग सफर करने से बच रहे हैं. ऐसे में एयरलाइन कंपनियां (Airlines Companies) कई तरह के ऑफर दे रही हैं. वे बुकिंग एजेंसीज का भी सहारा ले रहे हैं. ऐसे में अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं तो IRCTC की वेबसाइट या ऐप से फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं.

ऐप से टिकट बुक करने पर मिलेगी ज्‍यादा छूट

IRCTC की ओर से ग्राहकों को एक साथ विभिन्न शहरों के लिए टिकट बुकिंग, क्रेडिट शेल, सुपर सेवर, री शेड्यूलिंग और आसान रिफंड जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. कंपनी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर स्पेशल डिस्काउंट के तहत अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है.

यहां देखिए IRCTC का ऑफर

सिर्फ 50 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा

आईआरसीटीसी के मुताबिक ट्रैवल साइटें प्रति टिकट के हिसाब से 200 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लेती है. जबकि आईआरसीटीसी का कहना है कि वे महज 50 रुपए फीस ले रहे हैं. इससे यात्रियों के पॉकेट पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.

डिफेंस में काम करने वालों को ज्यादा छूट

आईआरसीटीसी की ओर से रक्षा क्षेत्र यानी डिफेंस में काम करने वाले यात्रियों को हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त छूट दी जाएगी. उन्हें कंपनी की ओर से स्पेशल यात्रा किराया ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने एलटीसी टिकट की बुकिंग किए जाने का भी दावा किया है.

Published - May 5, 2021, 10:59 IST