IRCTC फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. अब IRCTC से फ्लाइट की टिकट बुक करने पर आपको कई सुविधाएं फ्री में मिलेंगी. इसमें सबसे खास है 50 लाख रुपये तक यात्रा बीमा जो यात्रियों को फ्री में मिलेगा. वहीं कंपनी की ओर से टिकट बुकिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क (Hidden Charges) भी नहीं लिया जाएगा.
हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी कई सुविधाएं दे रहा है. इनमें टिकटों की री-शेड्यूलिंग, आसान रिफंड समेत कई अन्य सर्विसेज शामिल है.
कोरोना काल के चलते लोग सफर करने से बच रहे हैं. ऐसे में एयरलाइन कंपनियां (Airlines Companies) कई तरह के ऑफर दे रही हैं. वे बुकिंग एजेंसीज का भी सहारा ले रहे हैं. ऐसे में अगर आप कहीं सफर करने जा रहे हैं तो IRCTC की वेबसाइट या ऐप से फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC की ओर से ग्राहकों को एक साथ विभिन्न शहरों के लिए टिकट बुकिंग, क्रेडिट शेल, सुपर सेवर, री शेड्यूलिंग और आसान रिफंड जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. कंपनी की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करने पर स्पेशल डिस्काउंट के तहत अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है.
Need more reasons to choose #IRCTCAir as your trusted #flight #ticket #booking portal? Visit https://t.co/fLKvfBLWUz to know more about our #deals & #offers or download the app from #Google Play/#Apple Store #FlyAt50 #IRCTC #airtravel #staysafe #travelsafe #discounts #exclusive
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 2, 2021
आईआरसीटीसी के मुताबिक ट्रैवल साइटें प्रति टिकट के हिसाब से 200 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लेती है. जबकि आईआरसीटीसी का कहना है कि वे महज 50 रुपए फीस ले रहे हैं. इससे यात्रियों के पॉकेट पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.
आईआरसीटीसी की ओर से रक्षा क्षेत्र यानी डिफेंस में काम करने वाले यात्रियों को हवाई सफर के दौरान अतिरिक्त छूट दी जाएगी. उन्हें कंपनी की ओर से स्पेशल यात्रा किराया ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने एलटीसी टिकट की बुकिंग किए जाने का भी दावा किया है.