वैक्सीन लगवाई है तो फ्लाइट की टिकट पर मिलेगा 10% डिस्काउंट, इस कंपनी ने किया ऐलान

IndiGo: हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर / बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं.

India largest airline, IndiGo, Environment Social Governance Report, ESG report, sustainable aviation, Rs 3,000 crore, Qualified Institutional Placement, QIP, SAF, MOU,

यह रिपोर्ट पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा और पोषण को बेहतर बनाने का एक प्रयास है.

यह रिपोर्ट पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा और पोषण को बेहतर बनाने का एक प्रयास है.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कंपनियों से लेकर राज्य सरकारें नई पहल कर रही हैं. इसमें कुछ राज्यों में जहां प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में रियायत से लेकर मुफ्त पेट्रोल और अन्य डिस्काउंट देखने को मिले हैं. अब इसमें एविएशन इंडस्ट्री भी शामिल हो गई है. विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 प्रतिशत की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके (COVID-19 vaccine) की कम से कम एक खुराक लगवा ली है. एक बयान में यह जानकारी दी गई. विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है.

इसमें कहा गया है, ‘‘यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक खुराक) लगवा ली है.’’

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने पर छूट

बयान में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसमें कहा गया है, ‘‘वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर / बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं.’’

इंडिगो (IndiGo) के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ी विमानन कंपनी होने के नाते राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साझे लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करके अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है.’’

शेयर में आया उछाल

इंडिगो के इस ऐलान के बाद से ही शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 0.74 फीसदी या 7 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

Published - June 23, 2021, 12:17 IST