Indian Railways: इन 21 स्‍पेशल ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Indian Railways: पश्चिम रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का फैसला किया गया है.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railways: कोरोना काल में ज्‍यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं. इधर रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया है. जिसके चलते यात्रियों को कुछ परेशानी हुई है. अब पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस संबंध में रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

अगर आप कोरोना काल में ट्रेन से सफर का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको ट्रेनों की पूरी सूची दे रहे हैं जिनके फेरे रेलवे ने बढ़ाए हैं. रेलवे के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत होगी.

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन
ट्रेनंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मि.टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09127/09128 ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में प्रस्तावित बढ़ाए गए फेरों की बुकिंग 6 मई 2021 से शुरू होगी. जबकि कई गाड़ियों में सफर के लिए टिकट 7 और 8 मई से बुक कर सकते हैं.

यात्रियों की मांग पर पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से हावड़ा विशेष किराये पर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के एक फेरे को परिचालित करने का भी निर्णय लिया है. ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग 5 मई 2021 से शुरू की गई है. यात्री रिजर्वेशन सेंटर्स और IRCTC की वेबसाइट के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं.

यहां देखिए रेलवे का लेटेस्‍ट ट्वीट

Published - May 5, 2021, 03:47 IST