Indian Railway : होली पर घर जाना है तो तुरंत कराएं बुकिंग, इन रूट्स पर चलने जा रही 6 स्‍पेशल ट्रेन

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने होली से पहले 6 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्वड होंगी.

indian railway, irctc, train cheap ticket, book train ticket, holi special train,

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने होली से पहले 6 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्वड होंगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से ये ट्रेनें इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चण्डीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल्स-हजरत निजामुद्दीन तथा मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी. ये सभी स्‍पेशल ट्रेन होंगी. रेलवे (Indian Railway) ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से ही किसी भी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है.

ट्विटर हैंडल के जरिये दी जानकारी
रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये ट्रेनों के समय आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है. लोग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ट्रेन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं.

1. इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
09241 इन्दौर-ऊधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22.02.2021 से प्रत्येक सोमवार को इन्दौर से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10.50 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी. इसकी वापसी 09242 ऊधमपुर-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24.02.2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को ऊधमपुर से सुबह 11.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.15 बजे इन्दौर पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्‍ते में देवास, उज्जैन, नागदा, भवानी मण्ड़ी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, शकूरबस्ती, रोहतक, जींद, जाखल, धूरी, लुधियाना, जालन्धर कैन्ट, पठानकोट कैन्ट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी.

2. इन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
09325 इन्दौर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23.02.2021 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को इन्दौर से शाम 07.45 बजे चलकर अगले दिन रात 09.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वहीं 09326 अमृतसर-इंन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25.02.2021 से प्रत्येक वीरवार और रविवार को अमृतसर से रात 01.50 बजे चलकर अगले दिन रात 00.55 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा छावनी, राजा की मंडी, मथुरा, पलवल, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर रुकेगी.

3. इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
09307-इन्दौर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25.02.2021 से प्रत्येक गुरूवार को इन्दौर से सुबह 05.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.05 बजे चण्डीगढ़ पहुंचेगी. 09308 चण्डीगढ़-इन्दौर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26.02.2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चण्डीगढ़ से शाम 04.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 03.10 बजे इन्दौर पहुंचेगी. ये ट्रेन रास्‍ते में देवास, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, आगरा छावनी, मथुरा, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी.

4. गरीब रथ सुपर फास्ट
02909 बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02.03.2021 से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 02910 हज़रत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ सुपर फास्ट सप्ताह में 03 दिन एक्सप्रेस स्पेशल 03.03.2021 से प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से शाम 04.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. रास्‍ते में ये बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी.

5. नई दिल्ली-मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस
09009 मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली दूरंतो सुपर फास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 26.02.2021 से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को मुम्बई सेन्ट्रल से रात 11.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 09010 नई दिल्ली- मुम्बई सेन्ट्रल दूरंतो सुपर फास्ट एक्सप्रेस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27.02.2021 से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 03.35 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी. ये रास्‍ते में वडोदरा, रतलाम और कोटा स्टेशनों पर रुकेगी.

6. सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल
09337 इन्दौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल 28.02.2021 से प्रत्येक रविवार को इन्दौर से शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी. वहीं 09338 दिल्ली सराय रौहिल्ला-इन्दौर साप्ताहिक स्पेशल 01.03.2021 से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 03.00 चलकर अगले दिन सुबह 08.30 बजे इन्दौर पहुंचेगी. रास्‍ते में ये ट्रेन बडनगर, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर और रेवाड़ी जंक्‍शन पर रुकेगी.

Published - February 21, 2021, 10:04 IST