Indian Railways: कोरोना काल में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत सफर करने में हो रही है. सफर के लिए अधिकांश लोग ट्रेन से जाना ही ज्यादा पसंद करते हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए अब रेलवे (Indian Railways) स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Indian Railways) द्वारा मुंबई सेंट्रल से गोरखपुर और भागलपुर के बीच विशेष किराये के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. इसी के साथ बांद्रा टर्मिनस-बरौनी और बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज के बीच स्पेशल ट्रेनों के फेरों को भी विस्तारित कर दिया गया है. रेलवे (Indian Railways) ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी भी दी है.
यात्रियों की सुविधा हेतु, पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल से गोरखपुर और भागलपुर के बीच विशेष किराये के साथ स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
बांद्रा टर्मिनस-बरौनी और बांद्रा टर्मिनस-सूबेदारगंज के बीच स्पेशल ट्रेनों के फेरों को भी विस्तारित कर दिया गया है। #specialtrains @drmbct pic.twitter.com/A5ISk4Pjbi
— Western Railway (@WesternRly) April 28, 2021
रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09187 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार (30 अप्रैल) को मुंबई सेंट्रल से 23 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 09.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09188 गोरखपुर- मुंबई सेंट्रल एसी सुपरफास्ट स्पेशल रविवार (2 मई) को 14 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और सोमवार को 23.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर एवं एसी 3 टियर कोच शामिल हैं.
ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल शुक्रवार (30 अप्रैल) को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल भागलपुर से सोमवार (3 मई) को 15 बजे रवाना होगी और बुधवार को 13.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.
कई ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया गया है. इसमें ट्रेन नं 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 7 एवं 14 मई को तथा बरौनी से 9 एवं 16 मई को विस्तारित की गयी है. इसी प्रकार ट्रेन नं 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 1 एवं 8 मई को तथा बरौनी से 4 एवं 11 मई को विस्तारित की गयी है. जबकि ट्रेन नंबर 09095/09096 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 3 एवं 10 मई को तथा सूबेदारगंज से 5 एवं 12 मई को विस्तारित की गयी है.
रेलवे 4 मई से कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है. इससे यात्रियों को सफर में किसी तरह की समस्या नहीं होगी. वलसाड-जोधपुर-वलसाड, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे अस्थाई रूप से जोड़ने का फैसला किया है. यह सुविधा आगामी 4 मई से निर्धारित समय के अनुसार शुरू हो जाएगी.