Indian Railways: देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा रहा है. कई राज्यों कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब भारतीय रेलवे के परिचालन पर भी दिखने लगा है. नॉर्दन रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में कटौती की है. हालांकि, जिन शहरों से लोग अधिक संख्या में अपने घरों को लौट रहे हैं.
वहां से स्पेशल गाड़ी भी चलाने का फैसला रेलवे ने किया है. फेरों में हुई कटौती को लेकर नॉर्दन रेलवे ने सूचना जारी कर दिया है और बदले हुए समय की जानकारी भी दे दी है. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लॉन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है.
नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि लोगों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसमें ट्रेन नंबर 01355 /01356 लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 11 मई को लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जंक्शन के लिए चलेगी. वहीं 13 मई को गोरखपुर जंक्शन से लोकमान्य तिलक के लिए चलेगी.
ये ट्रेन कल्याण जंक्शन, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, मउ जंक्शन और भटनी जंक्शन पर रुकेगी.
ये भी पढ़ें : ट्रेन से इस राज्य में करने जा रहे हैं सफर तो जरूर जान लें ये नया नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
वहीं ट्रेन नंबर 09429/ 09430 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 10 मई को अहमदाबाद से और 11 मई को मुजफ्फरपुर से चलेगी.
ये ट्रेन गेरतपुर, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई, माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित पूर्णतः आरक्षित विशेष/ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां निम्न समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएंगीः- pic.twitter.com/IkZXCWOZkz
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 7, 2021