भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी
Indian Railways: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे 21 जून से 50 स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे 25 जून से एक नई समर स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा जो यूपी के गोरखपुर से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनस तक जाएगी. इससे मुंबई जाने वाले लोगों को खासी राहत मिलेगी. अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके टिकट बुक करा सकते हैं.
रेलवे चलाएगा ये ट्रेन
– कालका-शिमला एक्सप्रेस
– बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
– जम्मू तवी- योगनगरी रिषिकेश एक्सप्रेस
– लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
– छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
– फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस
– नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस
– नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस
– नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्स्परेस
– दिल्ली जंक्शन-कोटद्वारा शताब्दी एक्सप्रेस
– चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
– दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो
– माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली श्री शक्ति
रेलवे बढ़ा रहा ट्रेनों की संख्या
रेलवे यात्रियों की मांग और कॉमर्शियल जरूरतों के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा. इस महीने जून के पहले हफ्ते में 800 मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनें ही पटरियों पर दौड़ रही थीं. इसके बाद अब यह इस शुक्रवार तक बढ़कर 983 हो गया है. यह कोरोना से पहले के मुकाबले 56 फीसदी है यानी कि 56 फीसदी मेल/एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने लगी हैं.
Published - June 19, 2021, 01:35 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।