बड़ी खबर! रेलवे शुरू करने जा रहा है 16 स्पेशल ट्रेनें, फटाफट यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Indian Railways: लॉकडाउन के दौरान यात्रियों की संख्‍या भी कम हो गई थी. इस वजह से भी रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दीं.

These trains will remain canceled from December to March, check the list before traveling

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

1 दिसंबर 2021 से लेकर 2 मार्च 2022 तक 6 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जा रहा है.

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे जल्‍द ही 16 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्‍या न हो. इसके पहले लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया है. लॉकडाउन के दौरान यात्रियों की संख्‍या भी कम हो गई थी. इस वजह से भी रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दीं. अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दोबारा यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. ऐसे में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल करने का फैसला किया है.

इन ट्रेनों को चलाने जा रहा रेलवे

NCR डिवीजन इस महीने गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन (05063) और पनवेल-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन (05064) चलाएगा. गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन 10 जून और 13 जून को संचालित होगा, जबकि पनवेल-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन 7 जून, 11 जून और 14 जून को चलेगा.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) 9 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और गुरुवार को सियालदह-बीकानेर जं दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02287) और 11 जून अगले आदेश तक बीकानेर जंक्शन-सियालदह दुरंतो स्पेशल ट्रेन (02288) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार से चलाएगा.

NCR डिवीजन में कुल 12 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

NCR डिवीजन में कुल 12 स्पेशल ट्रेनें बहाल की जाएंगी. इनमें कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली (02033), नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल (02034), ग्वालियर-भोपाल (04198), भोपाल-ग्वालियर (04197), लखनऊ जं- आगरा फोर्ट (02179), आगरा फोर्ट- लखनऊ जं (02180), आगरा फोर्ट-अजमेर जंक्शन (04195), अजमेर जंक्शन-आगरा फोर्ट (04196), झांसी-आगरा कैंट (01807), आगरा कैंट-झांसी (01808), ईदगाह -बांदीकुई (01911), और बांदीकुई-ईदगाह (01912) शामिल है.

उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज और आनंद विहार टर्निमल के बीच स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. प्रयागराज से गाड़ी संख्या 04127, प्रत्येक शुक्रवार, दिनांक 11 जून से 18 जून तक चलेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04128, प्रत्येक शनिवार, दिनांक 12 जून से 19 जून तक चलेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के 9, स्लीपर श्रेणी के 8, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 1 और एसएलआरडी के 2 डिब्बे शामिल हैं.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इस बीच, NCR डिवीजन द्वारा 6 राजधानी स्पेशल ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. भुवनेश्वर-नई दिल्ली (02823) 11 जून, 14 जून, 17 जून और 18 जून को रद्द है, जबकि नई दिल्ली-भुवनेश्वर (02824) को 12 जून, 15 जून, 17 जून और 19 जून को रद्द किया गया है.

Published - June 7, 2021, 12:56 IST