भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर अपने घर जाने वाले लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. अपने परिवार के साथ होली मनाने के इच्छुक यात्रियों के लिए भारतीय रेल ने होली स्पेशल ट्रेनें (Holi Special Trains) चलाने का फैसला किया है. रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल ने ट्वीट कर होली स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने की जानकारी दी. गोयल ने ट्वीट में कहा, सुरक्षित, सुविधाजनक, व आरामदायक सफर के साथ, यात्रियों को उनके परिजनों के पास पहुंचा कर रेलवे होली के आनंद को कई गुना बढ़ाएगी.
होली के मौके पर देश को त्योहारों से जोड़ने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. रेलवे ने 9 होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. अगर आप भी होली पर अपने घर जाना चाहते हैं तो फटाफट अपनी सीट बुक करें.
अपने परिवार के साथ होली मनाने के इच्छुक यात्रियों के लिए, भारतीय रेल ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
सुरक्षित, सुविधाजनक, व आरामदायक सफर के साथ, यात्रियों को उनके परिजनों के पास पहुंचा कर रेलवे होली के आनंद को कई गुना बढ़ाएगी। pic.twitter.com/Sg2e3RYroN
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 25, 2021
रेलवे ने नई दिल्ली से बरौनी जं. (NDLS-BJU), नई दिल्ली से गया जं. (NDLS-GAYA), कोलकाता से पुरी (KOAA-PURI), आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर जं. (ANVT-GKP), नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल (NDLS-MMCT), हजरत निजामुद्दीन से पुणे जं. (NZM-PUNE), हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल (NZM-TVC), आनंद विहार-टर्मिनल से लखनऊ (ANVT-LKO) और आनंद विहार टर्मिनल से कामख्या (ANVT-kYQ) के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.
ट्रेनों के परिचालन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले विभिन्न राज्यों द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशा-निर्देश पढ़ लें.
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि जो भी यात्री होली में बिहार आ रहे हैं, उनकी थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.