Northern Railways: उत्तरी रेलवे ने गुरुवार को ऐलान किया है कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द किया जा रहा है. दरअसल रेलवे ने कम यात्रियों और बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया है.
रेलवे ने कुल 28 ट्रेनें रद्द की हैं. ये आगे किसी सलाह के बाद ही जारी की जाएंगी. इनमें 8 शताब्दी एक्सप्रेस, 2 राजधानी ट्रेनें और 2 दुरंतो ट्रेनों की आवा-जाही शामिल है.
दिल्ली से काल्का, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी शामिल हैं. तो वहीं दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी को रद्द किया गया है. इसके अलावा जम्मू तवी और पुणे जाने वाली दुरंतो रद्द हुई ट्रेनों में शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से कम लोग यात्रा कर रहे हैं.
उत्तरी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा है, “उत्तरी रेलवे ने ये ट्रेनों खराब पेट्रनाइजेशन और बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से रद्द करने का फैसला लिया है.”
इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने 23 पैसेंजर ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. इसमें नागपुर से कोल्हापुर की स्पेशल शामिल है जो 29 जून तक बंद रहेगी. वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कोल्हापुर जाने वाले ट्रेन 1 जुलाई तक और CSMT से पुणे स्पेशल-अप 20 जून तक रद्द की गई हैं.