Indian Railways: कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस वजह से कई ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. इसे देखते हुए रेलवे ने 30 जून तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है.
रेलवे ने ट्वीट करके कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों व शहरों में लगे प्रतिबंध के चलते लिया है. इस महामारी की वजह से रेलवे ने लंबे रूट की ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया है.
पश्चिम रेलवे (WR) ने भी आठ जोड़ी ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द कर दिया है. रद्द की गई ये 8 जोड़ी ट्रेनें राजस्थान, गुजरात और नई दिल्ली के बीच चलती हैं.
ट्रेन नंबर 01027, दादर-पंढरपुर स्पेशल – 27 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01028, पंढरपुर-दादर स्पेशल – 28 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01041, दादर – साईं नगर शिरडी स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01042, साईं नगर शिरडी – दादर स्पेशल – 01 जुलाइ तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01131, दादर – साईं नगर शिरडी – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01132, साईं नगर शिरडी – दादर – 01 जुलाइ तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01139, CSMT-गदग – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01140, गदग- CSMT – 01 जुलाइ तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01403, नागपुर – कोल्हापुर स्पेशल – 29 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01404, कोल्हापुर – नागपुर स्पेशल – 28 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01411, CSMT-कोल्हापुर स्पेशल – 1 जुलाई तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 01412, कोल्हापुर – CSMT स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02015/02016, CSM-पुणे-CSMT स्पेशल – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02035/02036, पुणे-नागपुर-पुणे – 01 जुलाई तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02041, पुणे-नागपुर स्पेशल – 24 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02042, नागपुर-पुणे स्पेशल – 25 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02043, CSMT-बीदर – 30 जून तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02042 बीदर-CSMT-1 जुलाई तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02109, CSMT-मनमाड – 1 जुलाई तक की गई रद्द
ट्रेन नंबर 02110, मनमाड – CSMT- 30 जून तक की गई रद्द
रद्ध की गई ट्रेनों का रद्दीकरण बढ़ाया। pic.twitter.com/uXNBGzAd8U
— Central Railway (@Central_Railway) May 7, 2021
ये भी पढ़ें : नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इस समय काम नहीं करेगी सर्विस