Indian Railways ने बिहार जाने वाली कई ट्रेनें की कैंसिल, सफर करने से पहले यहां चेक कर लें लिस्‍ट

Indian Railways: कोरोना के संक्रमण को रोकने और यात्रियों की कम संख्‍या के चलते ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट जरूर चेक कर लें.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railways ने बिहार जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के मुताबिक, कोरोना के संक्रमण को रोकने और यात्रियों की कम संख्‍या के चलते ये ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. अगर आप कहीं सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं तो यहां कैसिंल ट्रेनों की लिस्‍ट एक बार जरूर चेक कर लें, जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशान न हो.

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

07052- दानापुर सिकंदराबाद- 25 मई को
03163- सियालदर-सहरसा स्पेशल- 23 मई से अगले आदेश तक
03164- सहरसा-सियालदह स्पेशल- 24 मई से अगले आदेश तक
03169- सियालदह-सहरसा स्पेशल (भाया पूर्णिया)- 25 मई से अगले आदेश तक
03242- राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03642- पं. दीन दयाल उपाध्याय-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03641- दिलदारनगर- पं. दीन दयाल उपाध्याय पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03643- दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03644- तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03647-दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03648- तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03250- भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक.
03249- पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03224- फतुहा-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल- 25 मई से अगले आदेश तक
03223- राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल- 26 मई से अगले आदेश तक
03241- बांका- राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल- 26 मई से अगले आदेश तक
03160- सहरसा-सियालदह स्पेशल (भाया पूर्णिया)- 26 मई से अगले आदेश तक
03259- पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल- 26 मई से अगले आदेश तक
03253- पटना-बानसवाडि हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल- 27 मई से अगले आदेश तक
03260- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस स्पेशल- 28 मई से अगले आदेश तक
03254- बानसवाडि- पटना हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- 30 मई से अगले आदेश तक

Cyclone Yaas के कारण 10 जोड़ी ट्रेनें रद्द

वहीं, चक्रवाती तूफान यास (Yaas) की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है.

Published - May 24, 2021, 01:25 IST