Indian Railways ने जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें की कैंसिल, जानिए क्‍या है वजह

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्‍लान बना रहे हैं या आपने टिकट बुक कराई है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railways देश में कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच ट्रेनों में यात्रियों की संख्‍या भी कम हो रही है. इस बीच रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसिल की और कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई भी हैं. अभी रेलवे (Indian Railways) ने जम्‍मू-कश्‍मीर की सभी ट्रेनों को कैसिल किया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से कहीं जाने का प्‍लान बना रहे हैं या आपने टिकट बुक कराई है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें.

17 मई तक रद्द रहेगी ये रेल सेवा

पठानकोट से कांगड़ा घाटी की रेल सेवा 17 मई तक रद्द कर दी गई है. फिरोजपुर रेल डिवीजन ने देर शाम आदेश जारी होने के बाद सोमवार से इस रूट की ट्रेनों को 17 मई तक रद्द कर दी है. उधर, 11 से 16 मई तक जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं.

इस रूट की सभी ट्रेनें कर दी गईं बंद

पठानकोट-जोगिंदर नगर रूट पर कुल 14 ट्रेनें (अप-डाउन) चलती थीं. पिछले वर्ष मार्च में कोरोना के चलते सभी ट्रेनों को बंद कर दिया और इस साल अप्रैल में इस रूट पर दो ट्रेनों को शुरू किया गया. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद हिमाचल सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इसी को देखते हुए फिरोजपुर रेल मंडल ने रविवार रात आदेश जारी कर दोनों ट्रेनों को भी बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने कैंसिल की 14 ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्‍ट

जम्मू-कश्मीर में 11 से 16 मई तक ट्रेनें रद्द

रेल डिवीजन फिरोजपुर के मुताबिक, कोरोना बीमारी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें 11 मई से लेकर 16 मई तक रद्द कर दी गई हैं. घाटी के बनिहाल-बारामूला के बीच सात ट्रेनें दौड़ती हैं, जिन्हें 11 मई से 16 मई तक रद्द कर दिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बनिहाल-बारामूला के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04613
बारामूला-बनिहाल के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04614
बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04617
बारामूला-बनिहाल सेक्शन में चलने वाली ट्रेन संख्या 04618
बनिहाल-बारामूला के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04619
बारामूला-बड़गाम के बीच दौड़ने वाली ट्रेन संख्या 04620
बड़गाम-बनिहाल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04622

Published - May 11, 2021, 01:17 IST