ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 9 मई तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल

Indian Railways: रेलवे (Indian Railways) ने 9 मई तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बारे में रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railways:अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. रेलवे (Indian Railways) ने 9 मई तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बारे में रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है. कोरोना के बढ़ते मामलों और यात्रियों की कम संख्‍या के चलते रेलवे (Indian Railways) ने इन ट्रेनों को कैंसिल किया है.

यहां देखिए रेलवे का लेटेस्‍ट ट्वीट

ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

– गाड़ी संख्‍या 01801 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 01802 कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 01887 ग्‍वालियर-इटावा 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 01888 इटावा – ग्‍वालियर 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04188 टूंडला – कानपुर सेंट्रल 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04191 कानपुर सेंट्रल-फफूंद 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04192 फफूंद – कानपुर सेंट्रल 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04187 कानपुर सेंट्रल-टूंडला 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04181 सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल 6 और 7 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04182 कानपुर सेंट्रल-सूबेदारगंज 6 और 7 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04184 दिल्‍ली – टूंडला 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04183 टूंडला – दिल्‍ली 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04417 हाथरस किला – दिल्‍ली 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04418 दिल्‍ली – हाथरस किला 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04427 हाथरस किला – हाथरस जंक्‍शन 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04428 हाथरस जंक्‍शन – हाथरस किला 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04415 अलीगढ जंक्‍शन – नई दिल्‍ली 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04414 नई दिल्‍ली – अलीगढ जंक्‍शन 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04420 गाजियाबाद – मथुरा 6,7,8 और 9 मई 2021
– गाड़ी संख्‍या 04419 मथुरा – गाजियाबाद 6,7,8 और 9 मई 2021

रेलवे ने इस वजह से कैंसिल की हैं ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक कोरोना काल (Corona Period) में इन ट्रेनों को चलाया गया था, लेकिन इनमें क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे थे.

अब तो कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave of Corona) के चलने के बाद यात्रियों की संख्या और घट गई है. इसलिए इन्हें अब रद्द किया जा रहा है. यात्रियों की कम संख्‍या को देखते हुए अब रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल किया है. यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

Published - May 6, 2021, 08:31 IST