ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने घर से कंबल और चादर ले जाने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब यात्रियों को स्टेशन पर डिस्पोजेबल बेडिंग किट उपलब्ध कराएगी. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ेगी. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे (Indian Railway) ने स्टेशनों पर डिस्पोजल कंबल और चादर बेचने की तैयारी शुरू की है. इससे अब ट्रेन में सफर के दौरान लोगों को खासी सुविधा रहेगी.
बोगियों से हटा दिए गए थे पर्दे
कोरोना वारयस संक्रमण से बचाव के लिए वातानुकूलित बोगियों से बेडरोल और पर्दे हटा लिए गए थे. स्पेशल ट्रेनें शुरू होने पर यात्रियों को घर से कंबल और चादर ले जानी होती थी, अब आप इसे रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर खरीद सकते हैं.
स्टेशन पर लगाया गया है काउंटर
डिस्पोजेबल बेड किट के लिए रेलवे स्टेशन पर काउंटर लगाएगा. यह टेंडर के जरिए किया जाएगा. यात्री काउंटर पर अपने हिसाब से कंबल या चादर खरीद सकेंगे. बेडिंग किट के साथ यात्रियों को सैनिटाइजर और मास्क भी मिलेगा. यात्रा खत्म होने के यात्री इसे डिस्पोज कर करेंगे. अगर उपयोग नहीं करते हैं तो घर भी ले जा सकते हैं.
खर्च करने होंगे 250 रुपये
चादर, कंबल, तकिया व तौलिया का पूरा सेट खरीदने पर 250 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, सिर्फ चादर लेने पर 50 रुपये देने होंगे. सिर्फ कंबल लेने पर 100 रुपये देना होगा. चादर के साथ तकिया लेना का खर्च 100 रुपये आएगा, जबकि कंबल के साथ सिर्फ चादर लेने पर 200 रुपये चुकाने होंगे.
वापस जमा करने की जरूरत नहीं
एक बेडिंग किट में एक कंबल, एक बेडशीट और एक तकिया होगा. इसे रेलवे को वापस जमा नहीं करवाना होगा. यह किट निजी फर्म द्वारा शुरू किए गए काउंटर से खरीदे जा सकेंगे.
10 रुपये में बैग को करा सकते हैं सैनिटाइज
कई रेलवे स्टेशन पर सेनेटाइजेशन के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है. इसमें आप 10 रुपये में बैग सेनेटाइज करवा सकते हैं. इसके अलावा आप भी इसकी पैकिंग भी करवा सकते हैं और पैकिंग करवाने का चार्ज 50 रुपये प्रति बैग है. इसमें आपके बैग को प्लास्टिक से पैक कर दिया जाएगा.