Indian Railway: अप्रैल से आसान होगा सफर, दोबारा पटरी पर लौटेंगी पैसेंजर ट्रेन

Indian Railway: अभी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से लोग परेशान हैं. अब अप्रैल से रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों को भी दोबारा पटरी पर लाया जाएगा.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railway: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. इसमें सबसे ज्‍यादा संख्‍या पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Train) की है. पैसेंजर ट्रेन बंद होने से आम लोगों को सबसे ज्‍यादा असर हुआ है. हालांकि लॉकडाउन खुलने के बाद रेलवे (indian railway) ने ज्‍यादातर मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनों को शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) नहीं चलने से लोग परेशान हैं. अब अप्रैल से रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों को भी दोबारा पटरी पर लाया जाएगा. इसमें ज्‍यादातर ट्रेन बिहार और यूपी की ओर चलेंगी. इससे लोगों को सफर करने में सुविधा रहेगी.

रेल मंत्रालय के प्रवक्‍ता डी जे नारायण ने बताया कि सभी प्रमुख ट्रेन पटरी पर वापस आ चुकी हैं. पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Train) में समस्‍या आ रही थी. लेकिन अब पैसेंजर ट्रेनों को भी दोबारा पटरी पर लाया जा रहा है. लोगों को अधिक से अधिक सुविधा देने का ध्‍यान रखा जा रहा है. लोग कोरोना काल में पूरी सुरक्षा के साथ ट्रेन में सफर कर सकें इसका पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है. बताया कि कोरोना से पहले करीब तीन हजार पैसेंजर ट्रेन चल रही थीं. अभी 40 प्रतिशत ट्रेन दोबारा शुरू की जा चुकी हैं.

रेलवे ने गाइडलाइंस का ध्‍यान रखने की दी सलाह
ट्रेन सेवा (Train Service) के शुरू होने से लोगों ने चैन की सांस ली है, लेकिन फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने फिर से लोगों को तमाम जरूरी गाइडलाइंस का ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है.

महाराष्ट्र, केरल समेत कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रेल मंत्रालय की ओर से एक बार फिर यात्रियों से कोविड गाइडलाइंस फॉलो करने को कहा गया है. खासकर राज्यों की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का भी ध्यान रखना जरूरी है. मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट किया है.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके दी जानकारी
रेल मंत्रालय (Ministry Of Railway) ने ट्वीट कर कहा है कि COVID-19 के मद्देनजर, यात्रियों से अपील है कि वे यात्रा करने से पहले विभिन्न राज्यों द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह संबंधित दिशानिर्देशों को पढ़ लें. ट्वीट में स्पष्ट कहा गया है कि यात्री ट्रेन में सफर करने से पहले राज्यों के दिशानिर्देश पढ़ लें. खासकर वे जिस राज्य में जा रहे हैं, उस राज्य के दिशानिर्देश जरूर पढ़ लें.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य में सरकारों ने अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. जैसे कुछ राज्यों में एंट्री के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट या RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना से मिलकर लड़ने के लिए किया गया है.

इन तीन राज्यों से आने पर बिहार में ऐसे होगी एंट्री
महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से बिहार आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगा. 17 मार्च से यह व्यवस्था लागू होगी. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी, उनका एंटीजन टेस्ट किया जाएगा और पॉजिटिव पाए जाने पर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाएगा.

Published - March 17, 2021, 01:28 IST