इस तरह से बुक करें ट्रेन की टिकट, सामान चोरी होने पर मिलेंगे रुपये

Indian Railway: इंश्‍योरेंस प्रीमियम की रकम 50 पैसे से भी कम है, ऐसे में सलाह दी जाती हर कोई टिकट बुक करते समय इस विकल्‍प को चुनें.

IRCTC

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर पर जा रहें हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. इसमें सबसे पहली बात ट्रेन की टिकट को लेकर है. ट्रेन की टिकट बुक कराते समय अगर आप इन बातों का ध्‍यान रखेंगे तो सामान चोरी होने या एक्‍सीडेंट के दौरान आपको 10 लाख रुपये तक के ट्रैवल इंश्‍योरेंस कवर की सुविधा मिलेगी. वहीं इसके लिए आपको सिर्फ 49 पैसे ही ज्‍यादा खर्च करने होंगे. कई लोग ट्रैवल इंश्‍योरेंस का ऑप्‍शन चुन लेते हैं और प्रीमियम का भुगतान भी कर देते हैं, लेकिन उन्‍हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. आप किस तरह से इसका क्‍लेम कर सकते हैं हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

टिकट बुक कराते समय मिलता है ऑप्‍शन

आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर यह सुविधा सभी ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मिलती थी. लेकिन सितंबर 2018 से इसके लिए एक मिनिमम चार्ज वसूला जाता है. टिकट बुक करते समय ही ग्राहकों से इसके लिए विकल्‍प चुनने का मौका होता है. चूंकि, इंश्‍योरेंस प्रीमियम की रकम 50 पैसे से भी कम है, ऐसे में सलाह दी जाती हर कोई टिकट बुक करते समय इस विकल्‍प को चुनें.

इंश्‍योरेंस में क्‍या कवर होता है?

ट्रेन टैवल इंश्‍योरेंस के तहत मृत्‍यु या अस्‍थाई विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये मिलते हैं. यात्रा के दौरान ट्रेन एक्‍सीडेंट या ऐसे ही किसी स्थिति में यह इंश्‍योरेंस बेहद काम आता है. स्‍थाई रूप से आंशिक विकलांगता की स्थिति में इंश्‍योरेंस की कवरेज 7.5 लाख रुपये तक की है.

अस्‍पताल में भर्ती होने और उस दौरान इलाज के लिए 2 लाख रुपये तक मिलते हैं. यह रकम मृत्‍यु व विकलांगता कवरेज के ऊपर होती है. ट्रेन दुर्घटना, चोरी, डकैती या ऐसे ही किसी स्थिति के लिए इस इंश्‍योरेंस के तहत कवरेज मिलती है.

इन लोगों को नहीं मिलती है सुविधा

IRCTC द्वारा ऑफर किए जाने वाले वो सभी यात्री इस इंश्‍योरेंस प्‍लान के लिए योग्‍य हैं, जिन्‍होंने IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक किया है और ट्रैवल इंश्‍योरेंस का विकल्‍प चुना है. यात्रियों को यह सुविधा ट्रेन टिकट खरीदते समय ही चुननी होती है. यह सुविधा के केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलती है. अगर कोई विदेशी नागरिक इंडियन रेलवे में ट्रैवल करता है तो उन्‍हें ट्रैवल इंश्‍योरेंस की यह सुविधा नहीं मिलती है.

इस तरह कर सकते हैं क्‍लेम

IRCTC ने इसके लिए तीन इंश्‍योरेंस कपंनियों के साथ टाइअप किया है. ये तीनों कंपनियां भारतीय एक्‍सा जनरल इंश्‍योरेंस, बजाज आलियांज जनरल इंश्‍योरेंस, श्रीराम जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी और आईसीआईसीआई लोम्‍बार्ड जनरल इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड है.
आपको यह ध्‍यान रखना है कि आप यह इंश्‍योरेंस इन्‍हीं तीनों में से किसी एक कंपनी से खरीद रहे हैं. आईआरसीटीसी के माध्‍यम से इसे आपको मुहैया कराया जा रहा है. ऐसे में इस तरह के सभी क्‍लेम्‍स को इंश्‍योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर ही डायरेक्‍ट कर दिया जाता है.
टिकट बुक करते समय इंश्‍यसोरेंस खरीदने के बाद आपको पॉलिसी डॉक्‍युमेंट ईमेल के जरिए भेज दिया जाता है.
आपके लिए सबसे जरूरी बात का ध्‍यान रखना है कि संबंध‍ित कंपनी के पास नॉमिनेशन डिटेल भरनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो जरूरत पड़ने पर इसका सेटलमेंट कानूनी वारिश को कर दिया जाता है.

Published - June 21, 2021, 05:05 IST