होली के वीकेंड पर गोवा और जयपुर की ओर चले लोग

Holiday: ट्रैवल एजेंसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, गोवा सबसे अधिक बुक की गई डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है.

Holiday, goa, holi, goa and jaipur, celebrate holiday,

PTI

PTI

इस बार होली 29 मार्च यानी कि सोमवार को पड़ रही है. इसके पहले रविवार और शनिवार है. ऐसे में लोगों को पूरे तीन दिनों की छुट्टी (Holiday) मिल रही है. ऐसे में लोगों ने इसका फायदा उठाने के लिए बाहर घूमने का प्‍लान बनाया है. ट्रैवल एजेंसी Booking.com द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, गोवा 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सबसे अधिक बुक की गई डेस्टिनेशन (Holiday) के रूप में उभरा है. जबकि नई दिल्ली और जयपुर ने सूची में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

सर्वेक्षण के मुताबिक होली का वीकेंड मनाने के लिए ये 10 स्‍थान टॉप पर हैं :

1. गोवा
2.नई दिल्ली
3. जयपुर
4.ऋषिकेश
5.मुंबई
6. दार्जिलिंग
7.पुरी
8.उदयपुर
9.बेंगलुरु
10. मनाली

बुकिंग डॉट कॉम के साउथ एशिया की रीजनल मैनेजर रितु मेहरोत्रा ​​ने बताया कि कोरोना काल में लोगों ने यात्रा करना कम कर दिया था, लेकिन अब लोग दोबारा लोग हॉलिडे (Holiday) मनाने के लिए आगे आ रहे हैं. ये अच्‍छा है. इससे अब ट्रैवल इंडस्‍ट्री दोबारा ऊपर उठ रही है.

यात्रियों की संख्‍या 50 प्रतिशत तक बढ़ी
यात्रा डॉट कॉम की मार्केटिंग हेड श्वेता सिंघल ने बताया कि होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी (Holiday) मनाने के लिए लोग खूब बुकिंग करा रहे हैं. इस बार लोग गोवा और जयपुर के लिए सबसे ज्‍यादा बुकिंग करा रहे हैं. वहीं नैनीताल, शिमला, पांडिचेरी और अमृतसर आदि जगहों पर भी लोग जाना पसंद कर रहे हैं. यात्रियों की संख्‍या में बीते दिनों की तुलना में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

टूरिस्‍ट की बढ़ रही संख्‍या
कोरोना काल में लोगों ने यात्रा करना बंद कर दिया था. इससे सबसे ज्‍यादा नुकसान ट्रैवल के बिजनेस से जुड़े लोगों को हुआ था. लेकिन अब दोबारा लोग बाहर सैर-सपाटे (Holiday) के लिए प्‍लान बनाने लगे हैं. टूरिस्‍टों की संख्‍या बढ़ने से अब ट्रैवल एजेंसियां खुश हैं. ट्रैवल एजेंसियां अब आने वाले दिनों में और ज्‍यादा बुकिंग आने की उम्‍मीद जता रही हैं. ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो अप्रैल और मई माह में लोग सैर-सपाटे के लिए खूब बुकिंग कराएंगे.

Published - March 26, 2021, 03:21 IST