अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 30 जून तक जारी, DGCA ने किया ऐलान

International Flights: DGCA ने शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा है कि सस्पेंशन से अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

flight

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही प्रदेश में नए टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा करने के साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में यह नौवां हवाई अड्डा है और आने वाले समय में 17 हवाई अड्डे प्रदेश में बनाए जाएंगे.

कोरोना वायर की वजह से अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर उड़ानें (International Passenger Flights) 30 जून तक निलंबित रहंगी. एविएशन रेगुलेटर DGCA ने शुक्रवार को ये पहले से जारी इस निलंबन को आगे जारी रखने के लिए कहा है.  हालांकि, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि कुछ मामलों में अथॉरिटी की मंजूरी के बाद चुनिंदा रूट में शेड्यूल्ड फ्लाइट को मंजूरी दी जाएगी.

गौरलतब है कि भारत में महामारी की वजह से इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट पर पिछले साल, 23 मार्च 2020 से रोक जारी हैं. लेकिन वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और कई देशों के साथ करार के जरिए जुलाई 2020 से एयर बबल बनाकर कुछ उड़ाने ऑपरेट कर रही हैं.

भारत ने 27 देशों के साथ एयर बबल करार किया है. इनमें अमेरिका, युनाइटेड अरब अमिरात, भूटान, फ्रांस, केन्या जैसे देश शामिल हैं. दो देशों के बीच एयर बबल पैक्ट होने का मतलब है कि खास स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट इन देशों के बीच सर्विस दे सकती हैं.

DGCA ने शुक्रवार को जारी सर्कुलर में कहा है कि सस्पेंशन से अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन्हें एविएशन रेगुलेटर से मंजूरी मिली हुई है.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर अभी जारी है. हालांकि, रोजाना सामने आ रहे मामलों में गिरावट देखने को मिली है. एक्टिव मामले 23 लाख के करीब हो गए हैं जो कुल संक्रमण का 8.8 फीसदी के करीब हैं. देश में पिछले 44 दिनों में सबसे कम कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

लगातार 15वें दिन देश में कोरोना के नए मामले ठीक होने वाले लोगों की संख्या से कम रहे हैं. यही वजह है कि रिकवरी रेट सुधरकर 90 फीसदी के पार पहुंच गई है.

लेकिन, मामलों में गिरावट के बावजूद, मृत्यु दर में बढ़ोतरी आई है.

देश में 3.18 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड की वजह से जान गंवाई है.

Published - May 28, 2021, 03:57 IST