कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बीच कई राज्यों में सरकारों ने लॉकडाउन लगाया है. इससे कारोबार के साथ-साथ लोगों की यात्राओं पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि अप्रैल 2021 में घरेलू उड़ानों की संख्या मार्च माह के मुकाबले कम रही है. भारतीय विमानन नियामक डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि अप्रैल में 57.25 लाख लोगों ने घरेलू विमान यात्राएं कीं, जो मार्च के मुकाबले 26.8 फीसदी कम हैं. मार्च की तुलना में अप्रैल में कम घरेलू हवाई यात्रियों (Domestic Flyers) ने सफर किया.
DGCA के मुताबिक, मार्च 2021 में 78.22 लाख लोगों ने घरेलू उड़ानों के जरिये सफर किया था. फरवरी 2021 में देश के अंदर 78.27 लाख लोगों ने विमान यात्रा की थी. अप्रैल में हवाई यातायात में आई कमी की वजह कोविड-19 की दूसरी लहर है, जिसने भारत और उसके विमानन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है. डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में इंडिगो (IndiGo) ने सबसे ज्यादा 30.83 लाख यात्री पहुंचाए, जो कुल घरेलू बाजार का 53.9 प्रतिशत हिस्सा है.
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक फरवरी में देश के भीतर 78.27 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की. अप्रैल में घरेलू हवाई यातायात में गिरावट महामारी की दूसरी लहर के कारण है जिसने भारत और उसके विमानन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है.
DGCA द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंडिगो ने अप्रैल में 30.83 लाख यात्रियों को ढोया, जो कुल घरेलू बाजार का 53.9 प्रतिशत हिस्सा था, स्पाइसजेट ने 7.05 लाख यात्रियों को उड़ाया, जो कि बाजार का 12.3 प्रतिशत हिस्सा है.
एयर इंडिया, गोएयर, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने अप्रैल में क्रमश: 6.85 लाख, 5.47 लाख, 3.11 लाख और 3.55 लाख यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाया. डीजीसीए के अनुसार, इंडिगो, विस्तारा, गोएयर, एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया के लिए अधिभोग दर क्रमशः 58.7 प्रतिशत, 54.6 प्रतिशत, 65.7 प्रतिशत, 52 प्रतिशत और 64 प्रतिशत थी.
भारत ने कोरोनावायरस महामारी के कारण दो महीने के अंतराल के बाद पिछले साल 25 मई को घरेलू यात्री उड़ानें फिर से शुरू की थीं. भारतीय एयरलाइंस को अपनी पूर्व-महामारी घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 80 प्रतिशत संचालित करने की अनुमति है.
DGCA के आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल में, गोएयर ने चार मेट्रो हवाई अड्डों – बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में यात्रियों की संख्या ज्यादा रही है. नियामक ने कहा कि इंडिगो और विस्तारा अप्रैल में इन चार हवाईअड्डों पर क्रमश: 97.4 फीसदी और 95.3 फीसदी समय पर प्रदर्शन के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे.
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर भारत और अन्य देशों में लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण विमानन क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ा है. भारत में सभी एयरलाइनों ने संकट से निपटने के लिए वेतन में कटौती, बिना वेतन के अवकाश और छंटनी जैसे लागत में कटौती के उपाय किए हैं.
(PTI इनपुट के साथ)