बिना किसी के कॉन्‍टेक्‍ट में आए क्‍यूआर कोड से बुक कराएं टिकट, कैश की जरूरत नहीं

अब टिकट के लिए कैश रखने की भी जरूरत नहीं है. मोबाइल से ही क्‍यूआर कोड स्‍कैन हो जाएगा और ऑनलाइन पेमेंट करके आप टिकट ले सकते हैं.

delhi metro, metro news, book metro ticket, metro station,qr code

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

दिल्‍ली में मेट्रो(Delhi Metro) से घूमना हो तो अब बिना किसी के कॉन्‍टेक्‍ट में आए क्‍यूआर कोड से ही टिकट ले सकते हैं. अब टिकट के लिए कैश रखने की भी जरूरत नहीं है. मोबाइल से ही क्‍यूआर कोड स्‍कैन हो जाएगा और ऑनलाइन पेमेंट करके आप टिकट ले सकते हैं. कोरोना वायरस के इस दौर में कुछ दिशा निर्देशों के साथ दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) का संचालन किया जा रहा है. मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग और किसी के भी संपर्क में ना आने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो एक और कदम उठाने जा रहा है.
अभी किसी भी व्यक्ति को मेट्रो में यात्रा करनी होती है तो उन्हें स्मार्ट कार्ड की जरूरत होती है. ऐसे में आप सिर्फ एक यात्रा के लिए टिकट नहीं खरीद पाते हैं. इसलिए अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में क्यूआर कोड से भी टिकट ली जा सकेगी. इस सिस्टम में सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से टिकट जारी की जाएगी और उससे ना तो टिकट प्रिंट करने की जरुरत होगी और ना ही टिकट के लिए टोकन लेना होगा. आपको फोन में टिकट मिल जाएगी और उसी से काम हो जाएगा.

एयरपोर्ट लाइन पर शुरू की गई है सर्विस
अभी दिल्ली में एयरपोर्ट लाइन पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है, जहां आप क्यूआर कोड से यात्रा कर सकते हैं. अब जल्‍द ही बाकी मेट्रो लाइनों (Delhi Metro)पर भी ये सुविधा शुरू होने वाली है.

क्‍यूआर कोड से ऐसे ले सकते हैं टिकट
– सबसे पहले आपको एक ऐप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी
– एयरपोर्ट लाइन में टिकट बुकिंग के लिए Ridlr ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है
– इसके बाद उसमें फोन नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा
– इसके बाद आप टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए आपको उसमें रेल की टिकट की तरह बुकिंग करनी होगी
– इसमें आपको यात्रा शुरू होने वाले स्टेशन से लेकर यात्रा खत्म होने वाले स्टेशन का चयन करना होगा
– इसमें आपको पैसेंजर की संख्या की जानकारी भी देनी होगी
– एक बार जानकारी भरने के बाद आपको ऑनलाइन माध्यम से टिकट की कीमत का भुगतान करना होगा
– टिकट के पैसे जमा होने के बाद आपको एक क्यूआर कोड मिलेगा
– इस क्यूआर कोड को आपको मेट्रो स्टेशन के गेट पर स्कैन करवाना होगा, जिससे स्टेशन के गेट खुल जाएंगे
– यह क्यूआर कोड स्मार्ट कार्ड या टोकन का काम करेंगे

एक स्पेशल कार्ड भी होगा शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर 2020 को NCMC से भुगतान की सुविधा की शुरुआत कर दी है. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की सेवा शुरू होते ही यात्रियों को स्मार्ट कार्ड या टोकन लेने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वो रूपे डेबिट कार्ड से ही सफर कर सकेंगे. यात्री जैसे ही कार्ड पंच करेंगे, अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. यही नहीं, NCMC के जरिए यात्री मेट्रो ट्रेन सहित एयरपोर्ट या बसों के किराये का भुगतान कर पाएंगे. यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा.

Published - February 16, 2021, 04:42 IST