कोरोना काल (Coronavirus) में अगर आप कहीं घूमने का प्लॉन बना रहे हैं तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आपको पहले से पता होना जरूरी है. कोरोना (Coronavirus) के चलते अब सभी जगह चीजें पहले की तुलना में काफी बदल चुकी है. रुपयों के लेन-देन से लेकर होटल में रुकने और खाना खाने तक आदि सभी कुछ बदल चुका है. ऐसे में ट्रैवल पर जाने से पहले इन सभी बातों की जानकारी होना जरूरी है. जिससे यात्रा के दौरान आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. तो अगर आप ट्रैवल पर जाने का प्लॉन कर रहे हैं तो इस बारे में जरूर जान लें.
आरोग्य सेतु ऐप जरूरी
COVID को देखते हुए सरकार ने कई दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अब ज्यादातर होटल कोरोना से बचाव के उपायों को लागू कर रहे हैं. इसके चलते अब होटल में किसी को भी अंदर आने से पहले उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसी के साथ Covid की निगेटिव रिपोर्ट भी जरूरी है. साथ ही Aarogya सेतु ऐप का मोबाइल में होना जरूरी है.
मिलेगी कोविड सुरक्षा किट
होटल में आपका चेक-इन और चेक-आउट संपर्क रहित होगा. वहीं प्रोटोकॉल के मुताबिक अब डिजिटल भुगतान की मांग ज्यादा की जा रही है. वहीं होटल आपको अब कोरोना से बचाव के लिए एक सुरक्षा किट भी देगा. इस किट में आपको मास्क और सैनिटाइज़र आदि मिलेंगे. वहीं होटलों में जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर भी रखे गए हैं.
रूम में मिलेगा खाना
अब कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए आपको खाना होटल के रूम में ही उपलब्ध कराया जाएगा. अब पहले की तरह होटल में खाने की जगह को बदल दिया गया है. इसी के साथ अब आप हाउसकीपिंग स्टाफ को अपने रहने की अवधि तक कमरे की सफाई नहीं करने के लिए भी कह सकते हैं.
बंद रहेंगी ये गतिविधियां
होटल में अब कुछ बाहरी गतिविधियां जैसे स्विमिंग पूल, जिम, स्पा इत्यादि प्रोटोकॉल के अनुसार बंद रहेंगे. ये सभी ऐसी जगहें हैं जहां कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.
क्यूआर कोड से देना होगा ऑर्डर
कई होटल और रेस्तरां ने ऑर्डर देने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ग्राहकों को बस अपने मोबाइल फोन पर कोड स्कैन करना होगा, जिसके बाद वे डिजिटल मेनू से चयन करके ऑर्डर दे सकते हैं.
इसी के साथ अब बाहर आपको फेस मास्क जरूर पहनना होगा. वहीं अपने साथ ट्रैवल के दौरान सैनिटाइजर भी रखें. ट्रैवल में अपने हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करते रहें. वहीं कोशिश करें कि बाहर लोगों से मिलते समय एक दूरी बनाकर रखें जिससे संक्रमण का खतरा कम से कम रहे.