कहीं घूमने का मन है लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब कम बजट में भी चेन्नई (Chennai) की सैर कर सकते हैं. यहां घूमने के साथ आप शॉपिंग भी कर सकते हैं. जहां आपको डिस्काउंट का फायदा भी मिल जाएगा. चेन्नई (Chennai) घूमने के लिए फरवरी का समय भी सबसे अच्छा है. अगर आप ट्रैवल प्लॉन बना रहे हैं तो आप पैसों की बचत के साथ इस तरह से चेन्नई घूम सकते हैं.
चेन्नई में घूमने की ये हैं बेस्ट प्लेस
आप मरीन बीच जा सकते है जो की काफी जाना माना पर्यटन स्थल है. इस समुद्र तट पर आपको भीड़ दिखाई देगी. ये समुद्र लगभग 13 किलोमीटर तक फैला हुआ है. जो देश में सबसे लंबा प्राकृतिक शहरी समुद्र तट है. इसके अलावा भी आप यहां बहुत सी जहगों का दौरा कर सकते हैं. बता दें कि आप अरिगनर अन्ना जूलोजिकल पार्क, विवेकानंद हाउस, सैंथोम कैथेड्रल बेसिलिका,शिरडी साईं बाबा मंदिर,कपालेश्वर मंदिर भी जा सकते हैं जो काफी खुबसूरत जगहें हैं.
बचत के साथ ऐसे घूमे चेन्नई
यहां आप कई व्हीकल के जरिए घूमने जा सकते हैं. ये आप पर निर्भर करता है कि बस,रेल गाड़ी और फलाइट से जाना चाहते है. लेकिन अगर आप किसी भी शहर यानी दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता से चेन्नई जाते हैं. तो इसके लिए चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई एग्मोर शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन हैं. दिल्ली से जाना चाहते है तो चेन्नई गरीब रथ एक्सप्रेस और चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली से यहां पहुंचने में कम से कम 28 से 29 घंटे का समय लगेगा. दिल्ली से चेन्नई जाने के लिए 800 से लेकर 2800 तक के ट्रेन के टिकट मिल जाएंगे.
रहने के लिए जगह
अगर रहने की करें तो आपको 2 से 4 स्टार तक अच्छे खासे होटल यहां मिल जाएंगे. जिनका प्राइस 2800 रुपये से 5500 तक पड़ जाएगा. जिसमें ब्रेकफास्ट भी ऐड होगा. जहां आप आराम से रह सकते हैं.
अभी घूमने का समय सबसे अच्छा
भौगोलिक स्थिति के चलते ये शहर काफी गर्म रहता है. इसलिए जून, जुलाई के मौसम में जाना थोड़ा अवॉइड ही करना चाहिए. चेन्नई (Chennai) जाना सर्दियों या प्री –मानसून में काफी सही रहता है. इसलिए यहां जाने के लिए अक्टूबर और फरवरी के बीच का समय काफी सही रहता है. इस दौरान यहां बहुत गर्मी नहीं होती है और आप आराम से पूरे दिन घूम सकते हैं.
इनका जायका लेना न भूलें
चाइनीज और नॉर्थ इंडियन फूड की तरह साउथ इंडियन फूड भी काफी मशहूर है. साउथ इंडियन में सांबर, डोसा और इडली के अलावा यहां अप्पम, वड़ा, उपमा, सांभर, परोता, चेट्टीनाड चिकन, काली मिर्च चिकन, चिकन स्टू, मीठा पोंगल, केसरी, पायसम और अन्य चीज का स्वादिष्ट भोजन जरूर खाएं.