AirAsia India की इस फ्री सुविधा का अब 7 जून तक उठा सकते हैं फायदा, जानिए पूरी डिटेल

AirAsia India: ऑफर एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी टिकटों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि उनपर फ्री री-शेड्यूल पहले से ही ऑफर किया जा चुका है.

AirAsia: Now reschedule your travel journey as many times as you want, the airline is also providing these facilities

स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शेड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं.

स्पेशल किराये के साथ पैसेंजर्स अब कोई चार्ज दिए बिना शेड्यूल फ्लाइट के डिपार्चर से दो घंटे पहले तक अनलिमिटेड चेंज कर सकते हैं.

एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने उड़ानों के टिकट करवाने और उड़ान का पुनर्निर्धारण करने की नि:शुल्क सुविधा को 7 जून तक बढ़ा दिया है. एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और महाराष्ट्र द्वारा लॉकडाउन या सख्त पाबंदियों को बढ़ाये जाने के बाद इन स्थानों के लिए या यहां से शुरू होने वाली उड़ानों के टिकट के लिए ये सुविधा दी है.

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि AirAsia India के सभी ग्राहक, जिन्होंने इन राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा से पहले अपनी उड़ान की टिकटें बुक की थीं, वे बिना किसी रीशेड्यूल चार्ज या कैंसिलेशन चार्ज के टिकट रद्द करने या उड़ान बदलने का विकल्प चुन सकते हैं. एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए यह सुविधा जून तक बढ़ा दी गयी है.

कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

विमान सेवा देने वाली इंडिगो (IndiGo) के वरिष्ठ कर्मचारी सितंबर तक हर महीने 4 दिन तक अनिवार्य रूप से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) पर जाएंगे. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है.

इसपर लागू नहीं होगा ऑफर

यह ऑफर एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जारी टिकटों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि उनपर फ्री री-शेड्यूल यानी फ्री चेंज ऑप्शन पहले से ही ऑफर किया जा चुका है. अगर कोई यात्री सेक्टर बदलना चाहता है तो एक बार फिर से जारी करने की फीस माफ की जाएगी, लेकिन अन्य चार्जेस के लिए पेमेंट करना होगा. जो यात्री इससे पहले भी फ्री चेंज ऑफर का लाभ ले चुके हैं, वे एक बार फिर इसका फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इस बार केवल ऑफर वन टाइम के लिए है.

कई राज्‍यों में बढ़ाया गया है लॉकडाउन

कर्नाटक, दिल्ली और तमिलनाडु की सरकारों ने लॉकडाउन को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. पश्चिम बंगाल ने इसे 15 जून तक बढ़ाया है. कोविड की दूसरी लहर के बीच महाराष्ट्र 22 अप्रैल को लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध लगाने वाला देश का पहला राज्य था. महाराष्ट्र ने प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - June 1, 2021, 11:26 IST