YouTube से घर बैठे होगी कमाई, समझिए क्या है तरीका और कैसे करनी है शुरुआत

Youtube money making tips- बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसे आप पार्ट टाइम और फुल टाइम पर भी शुरू कर सकते हैं.

youtube, youtube copyright strike, youtuber, copyright

अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आपके लिए इसके कॉपीराइट नियमों को मानना जरूरी है.

अगर आप यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आपके लिए इसके कॉपीराइट नियमों को मानना जरूरी है.

यू-ट्यूब (YouTube) सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, ये पैसा कमाने का भी अच्छा जरिया है. यूट्यूब लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. बेहतर वीडियोज तैयार कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे आप पार्ट टाइम ही नहीं, फुल टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप भी यू-ट्यूबर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना यू-ट्यूब चैनल खोलकर यह सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर ये सपना कैसे पूरा हो सकता है और यू-ट्यूब से कमाई करने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा…

सबसे पहले यू-ट्यूब पर चैनल शुरू करें
यूट्यूब से कमाई करने का सबसे पहला स्टेप है, यूट्यूब चैनल शुरू करना. अपनी Gmail आईडी से यूट्यूब पर लॉग इन करना होगा. सर्च बार की दांई तरफ आपका अकाउंट होता है. वहां पर ‘माय चैनल’ ऑप्शन पर क्लिक करके उसे नाम भी दे सकते हैं. नाम देते वक्त ध्यान रखें कि नाम थोड़ा यूनिक हो और पहले से उस नाम का कोई और चैनल ना हो.

अपने टैलेंट को पहचानें
यूट्यूब पर अपना चैनल बेहतर तरीके से चला रहे एक कंटेट क्रिएटर के मुताबिक इंटरनेट, कैमकॉर्डर के अलावा एडिटिंग की बेसिक जानकारी के अलावा सबसे जरूरी यह है कि आप अपने टैलेंट को पहचानें. तय करें कि आप किस तरह के वीडियो ऑनलाइन डालना चाहते हैं. तय होने के बाद यू-ट्यूब पर अपना चैनल बनाएं. यह चैनल मेल आईडी के जरिए तैयार होता है.

यूनिक आइडिया पर करें काम
यू-ट्यूब पर हर रोज लाखों वीडियो अपलोड हो रहे हैं. इसलिए आपको अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए उसको यूनिक होना जरूरी है. आप अपने यूनिक आइडिया और यूजर फ्रेंडली कंटेंट से अपने वीडियो के व्यूज बढ़ा सकते हैं. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वीडियो की क्वॉलिटी भी अच्छी होनी आवश्यक है. खराब वीडियो को लोग कम देखना पंसद करते हैं.

ज्यादा से ज्यादा वीडियो करें शेयर
चैनल शुरू करने के बाद वीडियो अपलोड करना शुरू करें. अगर आप यूट्यूब चैनल से कमाई करने की मंशा रखते हैं, तो हफ्ते में एक या दो वीडियोज अपलोड करते रहें. ज्यादा वीडियो डालने से आपके चैनल के टोटल व्यूज लगातार बढ़ते रहेंगे. वीडियो अपलोड करते वक्त कॉपी राइट, मीडिया लॉ का भी ध्यान रखरना जरूरी है.

कैसे मिलेंगे व्यूज?
चैनल पर वीडियो अपलोड करते वक्त वीडियो डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें. टैगिंग जरूर करें. टैगिंग सेक्शन में ऐसे कीवर्ड डालिए, जिनसे आपका वीडियो सर्च में आए. व्यूज बढ़ाने का यह एक अहम जरिया है. अपलोड के वक्त ज्यादा से ज्यादा टैग डालें और उस टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल करें.

डिजाइन भी है जरूरी
आपका यू-ट्यूब चैनल पेज की डिजाइनिंग का भी ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि, यही आपकी क्रिएटिविटी को दिखाता है. यूट्यूब पर कई लेआउट और डिजाइन टेंप्लेट्स भी होते हैं, इसलिए उनके सहारे से यूजर फ्रेंडली चैनल लेआउट तैयार करें.

कैसे शुरू होगी आपकी कमाई?
कमाई के लिए सिर्फ इतना जरूरी नहीं कि Youtube पर वीडियो अपलोड कर दें. कमाई तब शुरू होगी, जब आप यूट्यूब के ‘मॉनेटाइजेशन’ प्रोग्राम के लिए अप्लाई करेंगे. अप्लाई करने के लिए आप बांईं ओर दिए गए ‘चैनल’ सेक्शन में जाएं. वहां आपको यह ऑप्शन दिखेगा. मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के यूट्यूब ने नियम बदल दिए हैं. क्ल‍िक करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद करीब दो दिन के भीतर आपको अप्रूवल मिल जाएगा.

कमाई के लिए क्या है जरूरी?
कुछ साल पहले ही यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. पहले यूट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे, लेकिन नई पॉलिसी के तहत अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वीडियोज कम से कम 4 हजार घंटे तक प्ले होने चाहिए. इसके अलावा आपके कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इन दोनों मानकों को पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब के जरिए कमाई के योग्य होंगे.

हर वीडियो करें मोनेटाइज
मोनेटाइजेशन का अप्रूवल मिलने के बाद आपको हर वीडियो में मॉनेटाइजेशन इनेबल करना होगा. एडिट वीडियो ऑप्शन में मोनेटाइजेशन टैब में जाकर इसे इनेबल कर दें. मोनेटाइजेशन टैब इनेबल होगा, तब ही आपके वीडियो कमाई कर सकेंगे.

45:55 के रेशियो में यूट्यूब बांटता है प्रॉफिट
यूट्यूब से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास जाता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आएगा. यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे विज्ञापनों के जरिए होती है. यह विज्ञापन आपको तब मिलते हैं जब आपके चैनल की व्यूअरशिप बढ़ती है.

बैंक डिटेल्स करनी होंगी शेयर
अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और अपनी बैंक डिटेल, एड्रेस या दूसरी जानकारी अपडेट करें. यूट्यूब आपको पहली पेमेंट तब ही भेजेगा, जब आप अपने वीडियोज के जरिए कम से कम 100 डॉलर कमा लेंगे. जैसे ही आपके अकाउंट में 100 डॉलर हो जाएंगे, गूगल आपको भारतीय मुद्रा में 100 डॉलर भेजेगा, जो करीब 7500 रुपए होगा. हालांकि, इससे पहले गूगल एक पिन आपके एड्रेस पर भेजता है. इसे वेरीफाई करने के बाद ही गूगल पेमेंट जारी करता है.

Published - March 29, 2021, 11:31 IST