व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर अब आप अपने डेस्कटॉप से भी वीडियो कॉल का फायदा उठा सकेंगे. ऐप ने कहा है कि उसने अपने डेस्कटॉप ऐप पर भी वन-टू-वन वॉयस (One-To-One Voice) और वीडियो कॉल (Video Call) की सुविधा जोड़ी है. कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर वॉयस और वीडियो कॉल शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड (End To End Encrypted) हैं.
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कभी-कभी ज्यादा स्पेस की जरूरत होती हैं. सुरक्षित और विश्वसनीय वॉइस कॉल और वीडियो कॉल अब डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध होगा.
Sometimes you just need a little more space. Secure and reliable, end-to-end encrypted voice and video calls are now available on our desktop app. Download now: https://t.co/JCc3rUunoUpic.twitter.com/PgCl76Mn7U
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कहा कि पिछले वर्ष और अक्सर लंबी बातचीत के लिए व्हाट्सऐप पर एक दूसरे को कॉल करने वाले लोगों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
डेस्कटॉप कॉलिंग को अधिक उपयोगी बनाने के लिये कंपनी ने यह सुनिश्चित किया है कि यह पोर्ट्रेट और लैंडस्केप ओरिएंटेशन दोनों में काम करे.
डेस्कटॉप के जरिए इस्तेमाल करने के लिए व्हॉट्सऐप (WhatsApp) को एपल के ऐप या विंडोज 8 या उससे ऊंचे वर्जन पर डाउनलोड करना पड़ोगा. व्हॉट्सऐप वेब पर हाालंकि इसका फायदा नहीं होगा.