टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मई माह के आंकड़े जारी किए हैं. इनके मुताबिक 4G डाउनलोड स्पीड में Jio सबसे आगे रहा है. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.7 एमबीपीएस मापी गई है. पिछले माह यानी अप्रैल में रिलायंस जियो (Jio) की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.1 एमबीपीएस थी. पिछले कई वर्षों से रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में लगातार नंबर वन 4जी ऑपरेटर बना हुआ है.
इस कंपनी का प्रदर्शन गिरा
ट्राई के मुताबिक, मई में भारती एयरटेल के प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई. एयरटेल की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड अप्रैल के 5.0 एमबीपीएस के मुकाबले मई में 4.7 एमबीपीएस दर्ज की गई. एयरटेल के मुकाबले रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड चार गुना से भी ज्यादा रही है. भारती एयरटेल डाउनलोड स्पीड के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है.
वीआई इंडिया के पहली बार प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, मई माह में कंपनी की औसत डाउनलोड स्पीड 6.3 एमबीपीएस रिकॉर्ड की गई. वहीं अप्रैल माह में जब दोनों कंपनियों के आंकड़े अलग अलग प्रकाशित होते थे तब वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 7.0 एमबीपीएस और आइडिया की 5.8 एमबीपीएस दर्ज की गई थी. रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड वीआई इंडिया से 3 गुना से भी अधिक है.
अपलोड स्पीड में वीआई ने मारी बाजी
मई में 6.3 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा. दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 4.2 एमबीपीएस रही. एयरटेल औसत 4जी अपलोड स्पीड के मामले में भी तीसरे नंबर पर रहा. कंपनी की मई माह की औसत अपलोड स्पीड 3.6 एमबीपीएस नापी गई. ट्राई द्वारा औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है.
देश में 330 मिलियन तक पहुंचेगी ग्राहकों की संख्या
टेलीकॉम गियर मेकर एरिक्सन ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि भारत में 2026 तक 330 मिलियन 5G ग्राहक होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति स्मार्टफोन मासिक डेटा खपत 3 गुना से 40 गीगाबाइट तक बढ़ने की उम्मीद है.